जीवन की बगिया महकेगी -तेरे मेरे सपने
सीमा को छूता ये गीत दिल के तारों को जरूर छू के जाता है जब भी इसके
बोल कानों में प्रवेश करते हैं। फ़िल्म तेरे मेरे सपने का संगीत, संगीतकार
की विविधता और प्रतिभा को दिखलाने के लिए काफ़ी है। इस फ़िल्म के सभी
गीत सुनने लायक हैं। इन गानों के फिल्मांकन के बारे में जगह जगह लिखा
जाता रहा है की इसके विडियो कोरेओग्रफेर विजय आनंद की कल्पनाशीलता
के कारण इतने सुंदर बन पड़े हैं।
एक अद्भुत बात इस गाने में ये है कि हरे रंग की बिंदिया को इस्तेमाल किया गया
है, वरना बिंदी, बिंदिया शब्द दिमाग में आते ही हम लोग लाल रंग की बिंदी के
अलावा शायद ही कभी कुछ सोचते हैं।
गाने के बोल:
जीवन की बगिया महकेगी , लहकेगी, हूँ हूँ हूँ
जीवन की बगिया महकेगी , लहकेगी, चह्केंगी
खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया......
वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा
मिल जुल के माँगा वो तेरा मेरा होगा
जब जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा
वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा
मिल जुल के माँगा वो तेरा मेरा होगा
जब जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा
थोड़ा हमारा थोड़ा तुम्हारा
आएगा फ़िर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया महकेगी , लहकेगी, चह्केंगी
खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया......
हम और बंधेंगे,
हम तुम कुछ और बंधेंगे
होगा कोई बीच तो हम तुम और बंधेंगे
बांधेगा धागा कच्चा,
हम तुम तब और बंधेंगे
हम तुम कुछ और बंधेंगे
हम और बंधेंगे,
हम तुम कुछ और बंधेंगे
होगा कोई बीच तो हम तुम और बंधेंगे
बांधेगा धागा कच्चा,
हम तुम तब और बंधेंगे
थोड़ा हमारा थोड़ा तुम्हारा
आएगा फ़िर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया महकेगी , लहकेगी, चह्केंगी
खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया......
मेरा राजदुलारा वो जीवन प्राण हमारा
फूलेगा एक फूल खिलेगा प्यार हमारा
दिन का वो सूरज होगा रातों का चाँद सितारा
मेरा राजदुलारा वो जीवन प्राण हमारा
फूलेगा एक फूल खिलेगा प्यार हमारा
दिन का वो सूरज होगा रातों का चाँद सितारा
थोड़ा हमारा थोड़ा तुम्हारा
आएगा फ़िर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया महकेगी , लहकेगी, चह्केंगी
खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया
..............................................................................................
Jeevan ki bagiya mehkegi-Tere mere sapne 1971
Artists: Dev Anand, Mumtaz
0 comments:
Post a Comment