प्यार के मोड़ पे-परिंदा १९८९
की गायिका खुर्शीद की याद आती है। इन्होने एक ही फ़िल्म में गीत
लिखे।
विधु विनोद चोपडा की फ़िल्म परिंदा जिसमे जैकी श्रोफ़, अनिल कपूर
और माधुरी दीक्षित प्रमुख कलाकार हैं। फ़िल्म में नाना पाटेकर ने भी
यादगार अभिनय किया है । इस फ़िल्म के लिए जेकी श्रोफ को सर्वेश्रेष्ठ
सहायक कलाकार का फ़िल्म फेयर पुरस्कार भी मिला ।
इसका एक युगल गीत मुझे बेहद पसंद है-प्यार के मोड़ पे । इस गीत का
फिल्मांकन भी उम्दा है । पुरूष गायक है सुरेश वाडकर। इस गाने का
तीसरा और चौथा अंतरा जो सुरेश वाडकर द्वारा गाया गया है वो इस
विडियो में उपलब्ध नहीं है। ये हिस्सा फ़िल्म में बाद में अवतरित होता है।
गाने के बोल:
प्यार के मोड़ पे, छोड़ोगे जो बाहें मेरी
तुम को ढूंढेगी, जमाने में निगाहें मेरी
ऐसा ना हो ऐ सनम, जाओ तो फ़िर आ ना सको
ऐसा ना हो ऐ सनम, जाओ तो फ़िर आ ना सको
मेरी ये तमन्ना है, तुम मेरे पास रहो
क्यूँ तुम्हे भाती नही, आज पनाहे मेरी
प्यार के मोड़ पे, छोड़ोगे जो बाहें मेरी
साथ मैं तुम्हारे हूँ, अब कोई गम ना करो
साथ मैं तुम्हारे हूँ, अब कोई गम ना करो
ख़ुद को तन्हा मेरे, होते हमदम ना करो
हो के मायूस ना दम तोड़ दे, चाहें मेरी
प्यार के मोड़ पे, छोड़ोगे जो बाहें मेरी
जिंदगी में जो कहीं और मैं खो जाऊंगा
तुम से मिलने के लिए, लौट के फ़िर आऊँगा
ए मेरी जान-ऐ-वफ़ा देखना राहें मेरी
प्यार के मोड़ पे, छोड़ोगे जो बाहें मेरी
कोई बन जाए मेरा, ऐसी तकदीर नही
दिल के आईने में अब कोई तसवीर नही
ये हकीकत है, असर खो चुकी, आहें मेरी
प्यार के मोड़ पे, छोड़ोगे जो बाहें मेरी
..............................................................
Pyar ke mod par-Parinda 1989
Artists: Anil Kapoor, Madhuri Dixit
0 comments:
Post a Comment