कोई लड़की मुझे कल रात-सीता और गीता १९७२
एक फ़िल्म आई थी ७० के दशक के शुरूआती दौर में
सीता और गीता। राम और श्याम के बाद डबल रोल
वाली फिल्मों में यही सबसे ज्यादा चली थी। कितनी चली थी
याद नहीं मगर इस फ़िल्म का एक गीत जो उन दिनों में कभी
कभार बज जाता था याद रहा-"ज़िन्दगी है फेल कोई पास कोई फेल"
ये मन्ना डे का गाया गीत है। अब बात की जाए उस गीत की जो
यहाँ प्रस्तुत है-ये है किशोर कुमार और लता मंगेशकर का
गाया युगल गीत जो संजीव कुमार और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है।
इस गाने के दृश्य लुभावने हैं और बम्बई(आज की मुंबई) की चौपाटी
का नज़ारा आप इस गाने में में कर सकते हैं। ये फ़िल्म दूरदर्शन
द्वारा २ बार दिखाई जा चुकी है और दूसरे चैनल की तो गिनती ही
नहीं कितनी बार और कब कब दिखाई गई। हेमा मालिनी ने ऊँट की
सवारी इसके बाद शायद फ़िल्म रज़िया सुल्तान में ही की है। ये बात
समझ नहीं आई की ऊँट राजस्थान से बम्बई घूमने आया था या
उसको फ़िल्म के निर्देशक ने विशेष तौर पर इस गाने के लिए खोजा था।
और वो ऊँट चौपाटी की भेल खा के घोड़े से भी तेज़ भाग रहा है।
उसके अलावा घोड़े पे बैठ के बांसुरी बजाना कोई हँसी खेल नहीं है। ;)
गाने के बोल:
कोई लड़की मुझे कल रात सपने में मिली
बड़ी प्यारी सी सूरत थी भला सा नाम था
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
कोई लड़का मुझे कल रात सपने में मिला
बड़ी प्यारी सी सूरत थी भला सा नाम था
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
देख लेती मैं जो उस बैरन सौतन को
जान ले लेती मैं कसम से
देख लेता मैं जो उस तेरे साजन को
जान दे देता मैं शर्म से
हो, फ़िर क्यूँ रूठे
तुम जो रूठी , ला ला ला
अरे तुम ही मुझे कल रात सपने में मिली
अरे तुम ही मुझे कल रात सपने में मिले
मुझे तुमसे, तुम्हे मुझसे जरूरी काम था
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
तुम्हे मुझसे,मुझे तुमसे, जरूरी काम था
चांदनी थी रातें , खूब हुई मुलाकातें
प्यार भरी बातें हुई दोनों में
रात भर हम जागें, नैन पिया संग लागे
रंग भरे हुए वादे दोनों में
तुम झूठी हो, तुम झूठे हो, ला ला ला
कोई लड़का, कोई लड़की,
मुझे कल रात सपने में मिला/मिली
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
0 comments:
Post a Comment