Dec 29, 2009

छोड़ो छोड़ो मेरी राहें-हथकड़ी १९८२

डिस्को की लहर हमारे देश में सन १९८१ के आसपास आई।
ये गीत डिस्को गीतों में बहुत बजने वाला गीत है। क़र्ज़ फिल्म के
किशोर के गाये गीत के बाद शायद यही सबसे ज्यादा बजा। इसके
गीतकार हैं मजरूह सुल्तानपुरी । गीत के बोल साफ सुथरे हैं और
संगीत भी शोरगुल की सीमा तक नहीं पहुँच रहा है। गायिका है
आशा भोंसले और इसके संगीतकार बप्पी लहरी। रीना राय पर
फिल्माया गया ये गीत देखने जनता दोबारा सिनेमा हाल में जाती
थी।



गीत के बोल:

कोरस :तू तू, तू तू, तू तू, तू तू , व्हाऊँ व्हाऊँ
कोरस :तू तू, तू तू, तू तू, तू तू , व्हाऊँ व्हाऊँ


कोरस : डिस्को स्टेशन, डिस्को
डिस्को स्टेशन, डिस्को
डिस्को स्टेशन, डिस्को
डिस्को स्टेशन, डिस्को

आशा: ओ छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ,आ,आ
ओ छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ,आ,आ
कोरस : ये है प्यार की हथकड़ी

डिस्को स्टेशन, डिस्को
डिस्को स्टेशन, डिस्को

कोरस :ला, ला ला ला, ला ला ला
कोरस :ला, ला ला ला, ला ला ला
कोरस :ला, ला ला ला, ला ला ला

आशा: गाड़ी आई वो ना आया आई बन ठन के मैं
बड़ी बड़ी आँखें लिये खड़ी जंक्शन पे मैं
तौबा नज़र किससे लड़ी
कोरस : लग गई प्यार की हथकड़ी
आशा: डिस्को स्टेशन, डिस्को

आशा: ओ छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ,आ,आ

कोरस :तू तू, तू तू, तू तू, तू तू , व्हाऊँ व्हाऊँ
कोरस :तू तू, तू तू, तू तू, तू तू , व्हाऊँ व्हाऊँ

आशा: सीटी बजी टी. टी. करूँ क्या मैं हसीं
दिल डरे पास मेरे टिकट भी तो नहीं
मुश्किल ये आन कैसी पड़ी
कोरस : पड़ गई प्यार की हथकड़ी
आशा: डिस्को स्टेशन, डिस्को
कोरस : डिस्को स्टेशन, डिस्को

आशा: छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ,आ,आ

कोरस :दिर दारा दिर दारा दिर दारा दिर दारा
कोरस :दिर दारा दिर दारा दिर दारा दिर दारा

आशा: रोको नहीं लोगो मुझे ठोकरें खाने दो
गले लगो प्यार कर लो पर मुझे जाने दो
मैं तो चली उसकी गली
कोरस : पहन के प्यार की हथकड़ी
आशा: डिस्को स्टेशन, डिस्को
कोरस : डिस्को स्टेशन, डिस्को

आशा: ओ छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ,आ,आ
छोड़ो छोड़ो मेरी राहें, मेरी बाहें आ
आशा :डिस्को स्टेशन, डिस्को
कोरस :डिस्को स्टेशन, डिस्को

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP