Jan 20, 2010

टिम टिम करते तारे -चिराग कहाँ रौशनी कहाँ १९५९

आइये आपको सन १९५९ से ही एक और मधुर गीत सुनवाया
जाए। ५० का दशक सबसे मधुर दौर कहा जाता है हिंदी फिल्म
संगीत के क्षेत्र में। संगीतकार रवि ने तड़क भड़क से दूर रहते हुए
भी काफी तादाद में लोकप्रिय होने वाले गीत बनाये। इधर एक
लोरी है फिल्म 'चिराग कहाँ रौशनी कहाँ ' से जो लता मंगेशकर
गा रही हैं। परदे पर ये गीत मीना कुमारी पर फिल्माया गया है।
मीना कुमारी को काफी लोरियां मिली रुपहले परदे पर। जिस
बच्चे को आप साथ देख रहे हैं उसका नाम है हनी ईरानी .



गीत के बोल:

टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निंदिया पुकारे
टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निंदिया पुकारे

टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे

सपनों के देश का चंदा मामा राजा
सपनों के देश का चंदा मामा राजा
बुला रहा है बजा बजा के सात सुरों का बजा
चोरी चोरी खिड़की से करे ये इशारे

टिम टिम करते तारे, यूं कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निंदिया पुकारे
टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे

रंग बिरंगी परियां तुझे झूले में झुलायेंगी
रंग बिरंगी परियां तुझे झूले में झुलायेंगी
बिल्ली तोता मैना की कहानी भी सुनाएंगी
अच्छे अच्छे तुझे खिलौने देंगी प्यारे प्यारे

टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निंदिया पुकारे
टिम टिम करते तारे, यूं कहते हैं सारे

बादलों की पालकी में मुन्ने को बिठा के
बादलों की पालकी में मुन्ने को बिठा के
चंदा मामा सारा जग लायेगा घुमा के
लौट के आये शान से मेरा राजा मेरे द्वारे

टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निंदिया पुकारे
टिम टिम करते तारे, यूँ कहते हैं सारे

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP