Jan 11, 2010

छुप गया कोई रे-चम्पाकली १९५७

पिछली एक पोस्ट में आपने फिल्म चम्पाकली का एक कम
सुना हुआ गीत देखा। आइये अब इस फिल्म के सबसे लोकप्रिय
और कर्णप्रिय गीत पर नज़र डाली जाए जो लता मंगेशकर का
गाया हुआ है। इसे फिल्माया गया है सुचित्रा सेन पर। इस गीत को
लता मंगेशकर के गाये सबसे लोकप्रिय गीतों में गिना जाता है।
मर्मभेदी बांसुरी से शुरू होते इस गीत को आप जैसे जैसे सुनते जाते
हैं वैसे वैसे इसका जादू आपके दिमाग पे असर डालने लगता है।



गीत के बोल:

छुप गया कोई रे, दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के
छुप गया कोई रे, दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के

आज है सूनी सूनी, दिल की ये गलियां
बन गयी कांटे मेरी, खुशियों की कलियाँ
आज है सूनी सूनी, दिल की ये गलियां
बन गयी कांटे मेरी, खुशियों की कलियाँ
प्यार भी खोया मैंने, सब कुछ हार के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के

छुप गया कोई रे, दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के


अंखियों से नींद गयी, मनवा से चैन रे
छुप छुप रोए मेरे, खोये खोये नैन रे
अंखियों से नींद गयी, मनवा से चैन रे
छुप छुप रोए मेरे, खोये खोये नैन रे
हाय यही तो मेरे, दिन थे सिंगर के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के

छुप गया कोई रे, दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के
छुप गया कोई रे, दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय, दे गया प्यार के

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP