Jan 24, 2010

झूम झूम के नाचो आज-अंदाज़ १९४९

फिल्म: अंदाज़
वर्ष: १९४९
संगीत : नौशाद
गीतकार : मजरूह सुल्तानपुरी
गायक : मुकेश
कलाकार : दिलीप कुमार, राज कपूर, नर्गिस



गीत के बोल:

झूम झूम के नाचो आज, नाचो आज, गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत
आज किसी की हार हुई है, आज किसी की जीत, हो
गाओ खुशी के गीत, हो ओ

कोई किसी किसी की, आँख का तारा
जीवन साथी, साजन प्यारा
और कोई तक़दीर का मारा
ढूँढ रहा है दिल का सहारा
किसी को दिल का दर्द मिला है, किसी को मन का मीत, हो
गाओ खुशी के गीत, हो ओ

झूम झूम के नाचो आज, नाचो आज, गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत, हो ओ

देखो तो कितना, खुश है ज़माना
दिल में उमंगें लब पे तराना
दिल जो दुखे आँसू न बहाना
ये तो यहाँ का ढंग पुराना
इसको मिटाना उसको बनाना, इस नगरी की रीत हो
गाओ खुशी के गीत, हो ओ

झूम झूम के नाचो आज, नाचो आज, गाओ खुशी के गीत हो
गाओ खुशी के गीत, हो ओ
..........................................................................
Jhoom jhoom ke nacho aaj-Andaz 1949

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP