गोया के चुनांचे-मनोरंजन १९७४
कहा जाता है फिल्म "मनोरंजन" समय से आगे की फिल्म थी। शम्मी कपूर
की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी ये। अबरार अल्वी ने इसकी पटकथा लिखी
थी , यूँ कहें फ्रेंच फिल्म का देसीकरण किया था । मनोरंजन फिल्म समय से
आगे भले ही हो, मगर, पूरी तरह से प्रेरित थी समय से पहले की फिल्म
Irma la Douce (1963) से । दोनों की कहानी में क्या समानता थी इसकी
एक झलक यहाँ प्रस्तुत है। दोनों फिल्मों में एक बार दिखाया गया है जिसकी
डिजाईन मिलती जुलती है। फ्रेंच फिल्म में भी एक डांस है जो बार में होता
दिखाया गया है । मजेदार बात ये है कि उस फिल्म का बार-टेंडर भी शम्मी
कपूर की तरह तंदुरुस्त है।
हम आज एक गीत देखेंगे-गोया के चुनांचे। आनंद बक्षी के लिखा गीत गा रहे हैं
लता, किशोर और मन्ना डे। जीनत अमन, संजीव कुमार और शम्मी कपूर परदे
पर इन आवाजों पर होंठ हिला रहे हैं। गाने के अंत समय का संगीत अगर आपको
फ्रेंच फिल्म के डांस वाले संगीत से मिलता जुलता सुनाई पड़े तो समझिये कि
इमानदारी से इस फिल्म का देसीकरण किया गया है। संगीत राहुल देव बर्मन का
है, फिल्म मनोरंजन में। है ना भरपूर मनोरंजन, आइये गीत सुना जाए। एक तकिया
कलाम को लेकर गीत कैसे बनाया जाए, सीखिए ।
गीत के बोल:
गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे
हो, नाचे गायें झूम के
आ, गोया के चुनांचे
नाचे गायें झूम के
आ, गोया के चुनांचे
हो, हो
गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे
कितना प्यारा गीत है
ये गोया के चुनांचे
कितना प्यारा गीत है
ये गोया के चुनांचे
हो, ओ
गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे
किया मैंने प्यार यूँ तो कई बार
दिल का सौदा तुझसे पहली बार
किया मैंने प्यार यूँ तो कई बार
दिल का सौदा तुझसे पहली बार
अँधेरा खो गया, सवेरा हो गया
मैं तेरी हो गयी, तू मेरा हो गया
बन गयी मेरी ज़िन्दगी
बस गोया के चुनांचे हो ओ
गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे
लब पे तेरा नाम दिल में तेरी याद
आँखों में तेरी तस्वीर बसी
लब पे तेरा नाम दिल में तेरी याद
आँखों में तेरी तस्वीर बसी
ये दिल क्यूँ हो गया
दीवाना क्या कहूं
दीवाने दिल का मैं फ़साना क्या कहूं
मुझको अपना होश नहीं
बस गोया के चुनांचे, हो ओ
गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे
आशिक उसका नाम हाथ जो ले थाम
दुनिया छोड़े यार यारी ना तोड़े
आशिक उसका नाम हाथ जो ले थाम
दुनिया छोड़े यार यारी ना तोड़े
ख़ुशी के दिन हो या, ग़मों की शाम हो
उसी की याद हो उसी का नाम हो
सौ बातों की एक बात
ये गोया के चुनांचे
नाचे गायें झूम के
आ, गोया के चुनांचे, हो ओ
गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे
0 comments:
Post a Comment