छोड़ चली घर तेरा -मेरे भैया १९७२
१९७२ से ही एक और गीत। ये गीत एक "Tear Jerker " है ।
योगेश के लिखे गीत को संगीतबद्ध किया है सलिल चौधरी ने।
गीत गा रही हैं लता मंगेशकर और जो नायिका परदे पर
दिखाई दे रही हैं उनका नाम नाज़िमा है। नाज़िमा कई फिल्मों में
सहायक अभिनेत्री की भूमिका कर चुकी हैं। अनीता गुहा दूसरा जाना
पहचाना चेहरा है इस गीत में। फिल्म में विजय अरोरा भाई की
भूमिका में हैं जिसकी बहिन की शादी हो रही है इस गीत में।
बच्चों के पिता की भूमिका में जो कलाकार हैं उनका नाम है
बिपिन गुप्ता जिन्होंने अधिकतर फिल्मों में पिता की भूमिका
ही निभाई है। ये एक ऐसा कम सुना हुआ गीत है जो प्रशंसा
का हकदार है ।
गीत के बोल:
छोड़ चली घर तेरा बाबुल
पिया के घर जाना,बाबुल
पिया के घर जाना
छोड़ चली घर तेरा
हम्म ........
छोड़ चली घर तेरा
बचपन, मेरा बचपन
तेरे द्वारे आ के खेला
बचपन, मेरा बचपन
तेरे द्वारे आ के खेला
चितवन, मान की चितवन
देखे बीती यादों का मेला
चल दी मैं तो जैसे पंछी
कर जाए रैन बसेरा
छोड़ चली घर तेरा
छोड़ चली घर तेरा बाबुल
पिया के घर जाना,बाबुल
पिया के घर जाना
छोड़ चली घर तेरा
अँखियाँ, गीली अँखियाँ
रिमझिम रिमझिम नीर बहती
अँखियाँ, गीली अँखियाँ
रिमझिम रिमझिम नीर बहती
सखियाँ प्यारी सखियाँ
चलते चलते गले लगाती
तन के पास उजाला देखे
मन के पास अँधेरा
छोड़ चली घर तेरा
छोड़ चली घर तेरा बाबुल
पिया के घर जाना,बाबुल
पिया के घर जाना
छोड़ चली घर तेरा
मैया तुलसी मैया
कैसे होगी संध्या बाती
मैया तुलसी मैया
कैसे होगी संध्या बाती
भैया मेरे भैया
कैसे तुझको मैं समझती
जाने तेरे इस जीवन में
कब हो नया सवेरा
छोड़ चली घर तेरा
छोड़ चली घर तेरा बाबुल
पिया के घर जाना,बाबुल
पिया के घर जाना
छोड़ चली घर तेरा
0 comments:
Post a Comment