डम डम डिगा डिगा -छलिया १९६०
फिल्म छलिया का एक गीत है जो रेडियो पर जितना सुना गया
उतना ही भिन्न भिन्न प्राणियों (गायक और पार्ट टाइम गायक)
की आवाजों में सुना गया। अन्ताक्षरी में कठिन शब्द होते 'ड' और
'ठ' ।
मुकेश के गाये और राज कपूर पर फिल्माए गए इस गीत में आपको
बहुत सी चीज़ों की झलक मिल जाएगी। राज कपूर के गुरु केदार शर्मा
की छाप, राज कपूर के सहायक से स्वतंत्र निर्देशन की राह पर पहुंचे
मनमोहन देसाई के निर्देशन पर राज कपूर के फ़िल्मी एलिमेंट्स का
प्रभाव और शंकर जयकिशन के संगीत की ख़ुशबू।
गीत के बोल:
डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
बिन पिए मैं तो गिरा, मैं तो गिरा, मैं तो गिरा
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
बिन पिए मैं तो गिरा, मैं तो गिरा, मैं तो गिरा
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
तेरी अदा वह वह क्या बात है
हाय तेरी अदा
अरे तेरी अदा वह वह क्या बात है
अँखियाँ झुकी झुकी बातें रुकी रुकी
अँखियाँ झुकी झुकी बातें रुकी रुकी
देखो कोई रे आज लुट गया
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
बिन पिए मैं तो गिरा, मैं तो गिरा, मैं तो गिरा
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
सनम हम माना गरीब हैं
हाय, सनम हम
ए जी सनम हम माना गरीब हैं
नसीबा खोटा सही बंद छोटा सही
नसीबा खोटा सही बंद छोटा सही
दिल ये खज़ाना है प्यार का
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा
बिन पिए मैं तो गिरा, मैं तो गिरा, मैं तो गिरा
हाय अल्लाह सूरत आपकी सुभान अल्लाह
0 comments:
Post a Comment