Nov 12, 2010

मेरा जीवन कुछ काम ना आया -मेरा जीवन १९७६

साँसों के चलने को तो जीवन कहा नहीं जाए.......

अनजान या गुमनाम सी फिल्मों में कई मधुर गीत हैं जो हमारी जानकारी में
नहीं आते। आगे एक ऐसा ही गीत पेश है जो फिल्म "मेरा जीवन" से लिया गया है।
किशोर कुमार का गाया यह गीत बेहद लोकप्रिय हुआ था। गीत के बोल है
एम्. जी. हशमत के और संगीत है सपन-जगमोहन का।





गीत के बोल:

मेरा जीवन
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

ओ ओ, अपनों के होते हुए
तन में बनायें तन्हाई
हो ओ ओ, आंसू बना के ख़ुशी
आँखों से मैंने बरसाई
हो ओ ओ, खुशियों को रोते रोते
दुनिया में अब तो मेरा
जी घबराया

मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

हो ओ, बरस गए रे सावन
दरिया भी जोश में आये
हो ओ ओ, फूल भी खिलने लगे
कलियों के मन मुस्काए
हो ओ ओ, सूनी रही एक डाली
उस पे तो कोई अब तक
फूल ना आया

मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

हो ओ, जीने को जीना चाहें
मांगूं तो मौत ना आये
हो ओ ओ,साँसों के चलने को तो
जीवन कहा नहीं जाए
हो ओ ओ, दर्द बसा के दिल में
मेरा नसीब मुझको
कहाँ पे लाया

मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया

मेरा जीवन कुछ काम ना आया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
जैसे सूखे पेड़ की छाया
......................................................................................
Mera jeevan kuchh kaam na aaya-Mera jeevan 1976

2 comments:

Geetsangeet August 28, 2017 at 9:23 PM  

हाँ. हसमत साहब ने कुछ और भी जीवन दर्शन वाले उम्दा गीत लिखे हैं.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP