Nov 11, 2010

भैया रे भैया रे -जैसे को तैसा १९७३

'जैसे को तैसा' फिल्म का एक और गीत जो फिल्म में फिलर की तरह
इस्तेमाल किया गया है। 'फिलर' मतलब ऐसे गीत जो फिल्म में हों या
ना हों कोई फर्क नहीं पड़ेगा।



गीत के बोल:

भैया रे भैया रे
पाप की नैया रे
बीच तलैया रे
दुनिया कहती है
आज हो या कल
डूब के रहती है

ओ दैया रे दैया रे
पाप की नैया रे
बीच तलैया रे
दुनिया कहती है
आज हो या कल
डूब के रहती है

हे, भैया रे भैया रे
ओ दैया रे दैया रे

जो जैसा करता है, आ हा
वो वैसा भरता है , आ हा
के मरने वाला खुद भी मरता है
खुद भी मरता है, मरता है रे
जो जैसा, हाँ, करता है, हाँ
वो वैसा भरता है
के मरने वाला खुद भी मरता है, रे

कंस को मारे कन्हैया

भैया रे भैया रे
पाप की नैया रे
बीच तलैया रे
दुनिया कहती है
आज हो या कल
डूब के रहती है

हे, भैया रे भैया रे
ऐ दैया रे दैया रे

कहते हैं दिलवाले
सुन ले सब धन वाले
ये दोस्तों को दुश्मन बना डाले
दुश्मन बना डाले
कहते हैं दिलवाले, आ हा
सुन ले सब धन वाले, आ हा
ये दोस्तों को दुश्मन बना डाले
आ हा आ

ऐसे में भेद रुपैया

दैया रे दैया रे
पाप की नैया रे
बीच तलैया रे
दुनिया कहती है
आज हो या कल
डूब के रहती है

दैया रे दैया रे
भैया रे भैया रे

ऊपर से और है, आ हा
अन्दर से कुछ और है, आ हा
तू चोर है के ना जाने मोर है
मोर है
ऊपर से और है, हाँ
अन्दर से कुछ और है, हाँ
तू चोर है के ना जाने मोर है

तू है भंवर या खिवैया

भैया रे भैया रे
पाप की नैया रे
बीच तलैया रे
दुनिया कहती है
आज हो या कल
डूब के रहती है

हे, भैया रे भैया रे
दैया रे दैया रे
हे, भैया रे भैया रे
दैया रे दैया रे
हे, भैया रे दैया रे
भैया रे दैया रे
भैया रे दैया रे

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP