Nov 17, 2010

आएगी वो आएगी -अनमोल

अब आप कहेंगे ये ब्लैक एंड व्हाइट के बाद रंगीन झटका क्यूँ।
कड़ी में से कड़ी निकाल आई है जी । अनमोल घडी के नाम से
सन १९९१ की फिल्म अनमोल याद आ गई। प्यानो देख के
अकोर्डियन याद आ गया जो ऋषि कपूर के हाथ में है। आपने
ऋषि कपूर के पिता के हाथ में अकोर्डियन कई फिल्मों में देखा
होगा। इसमें देखिये ऋषि थोडा ज्यादा उछल कूद कर के इसे बजा
रहे हैं। अब आप पब्लिक लायब्रेरी के ऊपर पूरा ओर्केस्ट्रा ले के
खड़े हो जायेंगे तो जनता यानि कि पब्लिक तो जमा होनी ही है।

गीत लिखा है माया गोविन्द ने और धुन बनाई है राम-लक्ष्मण ने।
युगल गीत में उदित नारायण का साथ दिया है लता मंगेशकर ने।
राम लक्ष्मण(विजय पाटिल) अपने 'टूं-टां' वाले ओर्केस्ट्रा से अलग
पहचान में आ जाते हैं। गीत काफी रोचक है और आपको अंत तक
बांधे रखेगा(अगर आपने इसे पूरा देखने का निश्चय किया तो)।



गीत के बोल:

आएगी वो आएगी
दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

आएगी वो आएगी
दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

तोड़ के दीवारें
गली चौबारें
देखेंगे सारे
बाहों में आएगी

आएगी वो आएगी
दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

तुझे रोक पाए
भला किस्मे दम है
चली आ चली आ
मेरी कसम है
तुझे रोक पाए
भला किस्मे दम है
चली आ चली आ
मेरी कसम है

मैं जानता हूँ
पहचानता हूँ
तुझे मौत भी अब
रोक ना पायेगी

आएगी वो आएगी
दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

आज तुझे मैं ले जाऊँगा
जान या अपनी दे जाऊँगा
आज तुझे मैं ले जाऊँगा
जान या अपनी दे जाऊँगा

किस्मत फूटे
जा जग रूठे
या जान जाएगी
या जान आएगी

आएगी वो आएगी
दौड़ी चली आएगी
सुन कर मेरी आवाज़ आएगी

आई लो आई
हो, आई मैं आई
तुमने पुकारा मैं चली आई

आऊंगी मैं आऊंगी
दौड़ी चली आऊँगी
सुन कर तेरी आवाज़ आऊँगी

आऊंगी मैं आऊंगी
दौड़ी चली आऊँगी
सुन कर तेरी आवाज़ आऊँगी

लोग ज़हर भी पी जाते हैं
प्यार में मर के जी जाते हैं

लोग ज़हर भी पी जाते हैं
प्यार में मर के जी जाते हैं

प्यार का वादा
मैं भी निभऊंगी
मिटना पड़ा तो मिटके दिखूंगी

आऊंगी मैं आऊंगी
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
..................................................
Aayegi wo aayegi-Anmol 1993

Artists: Rishi Kapoor, Manisha Koirala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP