May 18, 2011

तू मेरा क्या लागे-ऊंचे लोग १९८५

फिल्मकारों की पसंद का भी जवाब नहीं। कई ऐसी ऐसी जोड़ियाँ देखने
को मिलेंगी आपको फिल्मों में कि, दर्शक तक सोचने में विवश हो जाता
है; कम से कम मुझसे ही पूछ लिया होता फिल्म की कास्टिंग कैसे की
जाये। इस मामले में हम थोड़ा डिस्काउंट कर देते हैं क्यूंकि फिल्म का
निर्देशन किया है ब्रज सढाना ने, वही 'विक्टोरिया नंबर २०३' वाले। ब्रज
सढाना ने फिल्म के संगीत पक्ष पर हमेशा ध्यान दिया और उनकी
फ़िल्में चली हो या ना चली हों, गीत ज़रूर दर्शकों को और श्रोताओं को
याद हैं। आपको विश्वजीत और शर्मिला टैगोर अभिनीत फिल्म-
'ये रात फिर ना आएगी' ज़रूर ही याद होगी जिसके सारे गीत लोकप्रिय हैं।

प्रस्तुत गीत में राजेश खन्ना कुछ कुछ वन अधिकारी/कर्मी के जैसे कपडे
पहने हुए हैं और ऐसा लगता है मानो पास के पेड़ों में से सबसे हरा पेड़
निकल कर उनके साथ नाचने लग पड़ा हो। गाना जब तक किशोर कुमार
की आवाज़ निकालता है तब तक उसे ध्यान से सुना जा सकता है। जैसे ही
महिला स्वर उभरता है, आप अपना ध्यान दूसरी ओर लगा सकते हैं।
गीत लिखा है अनजान ने और धुन बनाई है आर डी बर्मन ने।



गीत के बोल:

झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा

झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा

तू मेरा क्या लागे ओ साथिया
तारा झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
तारा झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
तू मेरा क्या लागे ओ साथिया
लागे ना लागे रे तेरे बिन कहीं जिया
तू मेरा क्या लागे ओ साथिया
लागे ना लागे रे तेरे बिन कहीं जिया

मर जाते राहों में
हम तेरी बाहों में
आ के जी गये
जुल्फों के साये में
हम दिल के सारे गम
हंस के पी गये
मर जाते राहों में
हम तेरी बाहों में
आ के जी गये
जुल्फों के साये में
हम दिल के सारे गम
हंस के पी गये

तूने ही फिर जीना सिखला दिया
तारा झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
लागे ना लागे रे तेरे बिन कहीं जिया

दिन बीते बातों में
बातों की यादों में
झूमे दिल जहाँ
रातों की नींदों में
नीदों के ख्वाबों में
तू ही तू यहाँ
दिन बीते बातों में
बातों की यादों में
झूमे दिल जहाँ
रातों की नींदों में
नीदों के ख्वाबों में
तू ही तू यहाँ


बिन पूछे बिन मांगे दिल ले लिया
तारा झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
लागे ना लागे रे तेरे बिन कहीं जिया


तू मेरा क्या लागे ओ साथिया
तू मेरा क्या लागे ओ साथिया
लागे ना लागे रे तेरे बिन कहीं जिया
झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
झिन झिन, झिन झिन झिन झिन तारा
..........................................
Too mera kya laage-Oonche log 1985

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP