तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ-निकम्मा १९७९
सुनाई दिया आर डी बर्मन के संगीत में वो अगले साल
रिलीज़ हुई फिल्म निकम्मा में है. फिल्म का नाम
पहले जाने जां रखा गया फिर निकम्मा. फिल्म के
नाम पर काफी रिसर्च हुई.
गुलशन बावरा के अनुसार, फिल्म खेल खेल में किसी
संगीत के टुकड़े ने निर्देशक को काफी आकर्षित किया और
उसने पंचम से इसी टुकड़े को गीत में बदलने के लिए
कहा. नतीजन एक खूबसूरत गीत तैयार हो गया.
सिचुएशनल गीत तो बनते ही रहते हैं फिल्मों में. कभी
बिना किसी वजह के भी ऐसे खूबसूरत गाने तैयार हो
जाते हैं.
खेल खेल में फिल्म के निर्देशक है रवि टंडन और इस
फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है.
गीत के बोल:
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
हो तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
हे हो तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
चलते चलते मिल जाये धारा से जो धारा
मिलते मिलते वैसे ही मिल जायें दिल यारा
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
दिल से दिल बदला अपने दिल में प्यार बसा
दिल से दिल बदला अपने दिल में प्यार बसा
हो जा किसी का तू या अपना कोई बना
उसका जीना भी क्या है जीवन से जो हारा
उसका जीना भी क्या है जीवन से जो हारा
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
दुनिया ये दुनिया अपनी नहीं है
हम तो चले हैं और कहीं
होगी बड़ी हसीन ये दुनिया अपने लिए नहीं हो ओ
होगी बड़ी हसीन ये दुनिया अपने लिए नहीं
हो ओ दिया जो दुनिया ने वो हम छोड़ के चले यहीं
अपना हाल तो ऐसा है बदली में हो तारा
अपना हाल तो ऐसा है बदली में हो तारा
दुनिया ये दुनिया अपनी नहीं है
हम तो चले हैं और कहीं
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
……………………………………………….
Tere bina main kuchh bhi nahin hoon-Nikamma 1979
Artists: Randhir Kapoor, Neetu Singh
0 comments:
Post a Comment