धिक् ताना धिक् ताना १ -हम आपके हैं कौन १९९४
हम आपके हैं कौन से. सलमान खान और माधुरी दीक्षित
कलाकार हैं. गायक हैं एस पी बालसुब्रमण्यम . फिल्म और
इसके गीतों पर बाद में चर्चा करेंगे.
गीत के बोल:
धिक्, धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
भाभी तुम खुशियों का खज़ाना
धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
भाभी मेरी तब से जगे
सबका पूरा ध्यान धरे वो
शाम ढाले तक काम करे
कल तक रहा इस छांव से
मेरा बचपन अनजाना
धिक् ताना
कहते हैं ये मुझसे सभी
खुद अपनी देवरानी चुनना
बात किसी कि मत सुनना
तुम ढूंढ के रंग रूप में
अपनी परछाई लाना
कब तक रहूँ सबसे छोटा
आये कोई मुझसे छोटा
हँसता बोलता कोई खिलौना
अब इन बाहों को दो न
तुमसे मांगे घर का आँगन
प्यारा प्यारा नजराना
धिक्, धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
भाभी तुम खुशियों का खज़ाना
धिक् ताना टिक ताना धिक् ताना
0 comments:
Post a Comment