Feb 28, 2015

तेरे लिए हम हैं जिये-वीर ज़ारा २००४



फिल्म वीर ज़ारा से आपको  एक गीत सुनवाया है पहले.
कहा जाता है कि फिल्म वीर ज़ारा में जो गाने हैं वे
मदन मोहन की बरसों पहले बनाई हुई धुनों को लेकर
बनाये गए हैं. ये काम उनके सुपुत्र ने किया है. ये सब
धुनें टेप पर उपलब्ध थीं उनके पास.


मौसम फिल्म के गानेदिल ढूँढता है के लिए बनाई गयी
अनेकों धुनों में से एक इधर इस्तेमाल की गयी है. गीत
लता मंगेशकर और रूप कुमार राठौड द्वारा गया गया है. 

आइये सुनें ये गीत. 


गीत  के बोल: 


तेरे लिए, हम हैं जिये, होठों को सीये
तेरे लिए, हम हैं जिये, हर आँसू पिये
दिल में मगर, जलते रहे, चाहत के दीये
तेरे लिए, तेरे लिए

ज़िंदगी, ले के आई है
बीते दिनों की किताब
घेरे हैं, अब हमें
यादें बे-हिसाब
बिन पूछे, मिले मुझे
कितने सारे जवाब
चाहा था क्या, पाया है क्या
हमने देखिए
दिल में मगर

क्या कहूँ, दुनिया ने किया
मुझसे कैसा बैर
हुकुम था, मैं जियूं
लेकिन तेरे बगैर
नादां हैं वो, कहते हैं जो
मेरे लिए तुम हो गैर
कितने सितम, हम पे सनम
लोगों ने किए
दिल में मगर 
...................................................
Tere liye-Veer Zaara 2004

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP