Apr 20, 2015

मुत्थु कुलिक्का वारीगला-अनुभवी राजा अनुभवी १९६७

आज स्वाद बदलने के लिए आपको एक तमिल गाना दिखाते
और सुनाते हैं जो फिल्म-अनुभवी राजा अनुभवी से लिया
गया है. ये सन १९६७ की फिल्म है और गीत में जो कलाकार
आपको दिखाई देंगे वे हैं-नागेश और मनोरमा दोनों कलाकारों
के नाम १००० के लगभग फिल्मों में काम करने का रेकोर्ड है.
मनोरमा का चेहरा जाना पहचाना है और आपने उनको एक
न एक बार किसी डब की हुई  फिल्म में अवश्य देखा होगा.

कहते हैं और भी गम हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा, वैसे ही
संगीत के मामले में बहुत कुछ है ऐसा जो हिंदी फिल्म और
हिंदी फिल्म संगीत के बाहर भी बढ़िया है और रहेगा , बस
उस तक पहुँच नहीं है हमारी. गीत गाया है टी एम् एस उर्फ
टीम एम् सौंदरराजन और एल आर ईश्वरी ने. संगीत दिया है
एम् एस विश्वनाथन ने जो एक दिग्गज संगीतकार हैं दक्षिण के.
गीत के बोल है-मुत्थु कुलिक्का वारीगला. बाकी के तमिल भाई
बतलायें.



इस  गीत का हिंदी संस्करण भी सुनवायेंगे साथ ही जो इस गाने
की पैरोडी  जैसा है और मूल गाने से दोयम दर्जे का. महमूद इस
हिंदी गाने में नागेश की नक़ल करते नज़र आते हैं मगर मूल गीत
वाला मज़ा नहीं है. हिंदी गीत के गायक हैं-आशा भोंसले और महमूद.
फिल्म का नाम है दो फूल. संगीतकार हैं आर डी बर्मन. गीत
फिल्माया गया है महमूद और भारती पर. गीत के बोल मजरूह
साहब ने कैसे लिखे ये जानने की मेरी इच्छा है.



हिंदी गीत के बोल:



गीत के बोल:

मुत्थकोड़ी कवाडी हडा, मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो,  मुत्थकोड़ी कवाडी हडा, मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो रे प्यार में जो ना करना चाहा
वो भी मुझे करना पड़ा
हा आ हा आ
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा, मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो रे प्यार में जो ना करना चाहा
वो भी मुझे करना पड़ा
अइयोडा अइयो अइयो
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अम्मै मुत्थकोड़ी कवाडी हडा

कहता था चाहूँ तुझको जी से
तू तो घबराता है अभी से
अम्मै अम्मै
गले लग जा रे फिर दिखा दूं
अच्छा हाँ
धरती ऊपर है स्वर्ग नीचे
ऊई माँ थोडा तो दुनिया से डर ले
येंडे कर ले येंडे  कर ले
ना माने बेदर्दी अइयोडा
अइयोडा  अइयो अइयो,
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अम्मै मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो रे प्यार में जो ना करना चाहां
वो भी मुझे करना पड़ा
अइयो अम्मा
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अम्मै मुत्थकोड़ी कवाडी हडा

कर देता है रे मुझे बेकल
कल कल कल कल कल
सीने से गिर के तेरा आँचल
ला हा ला ला हा ला हा ला हा
डगमग चल के न गिर पडूं मैं
फिर क्या
मतवाले मुझको थाम के चल
अम्मा सीना ताने बांहे ताने
ऐसी ये मस्तानी डोले
डोले जैसा दारु का घड़ा
अइयो अम्मा
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अम्मो मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो रे प्यार में जो ना करना चाहा
वो भी मुझे करना पड़ा
अइयोडा अम्मै
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अम्मा मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो रे प्यार में जो ना करना चाहा
वो भी मुझे करना पड़ा
अइयोडा अइयो अइयो
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अम्मै मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अइयो, मुत्थकोड़ी कवाडी हडा,
अइयोडा अम्मै मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अम्मा मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
अम्मै मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
मुत्थकोड़ी कवाडी हडा
.................................
Muttha kodi kawadi hada-Do Phool 1973

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP