चुराते हो नज़रें अजी किसलिए-किलर्स १९६९
फिल्मों में. दारा सिंह ने कई पहलवानी फिल्मों में काम किया
६० के दशक में. उन पटकथाओं में कुश्ती एक आवश्यक तत्व
हुआ करता था. आज के युग में हालिया रिलीज़ हुई एक कुश्ती
प्रधान फिल्म ‘ऐ’ ग्रेड का दर्ज़ा प्राप्त है और उसने बॉक्स ऑफिस
पर अच्छा मुनाफा भी कमाया.
पहले के युग में एक अलग वर्ग होता था कुश्ती की फ़िल्में देखने
वाला. अभी तक जितने भी पहलवान नायक हुए हैं उन सब में
दारा सिंह सबसे प्रभावी हैं.
आपको सुनवाते हैं फिल्म किलर्स से आशा का गाया एक बढ़िया
गीत. जनता अक्सर दारा सिंह की फिल्मों को बी ग्रेड का दर्ज़ा
प्रदान करती आई है. बी ग्रेड की फिल्म और कुछ खास गिनती
के संगीतकार. ओ पी नैयर ने भी ऐसी कुछ फिल्मों में संगीत
दिया है.
प्रस्तुत गीत बेला बोस और दारा सिंह पर फिल्माया गया है. इसे
लिखा है अज़ीज़ कश्मीरी ने. गीत में उषा टिमोथी नामक गायिका
की भी आवाज़ है. गौरतलब है परदे पर किसी और नायिका को
होंठ हिलाते नहीं दिखाया गया है. ये प्रयोग क्यूँ किया गया ये
शायद नैयर को ही मालूम रहा होगा-गीत में इको इफेक्ट पैदा
करने के लिए या किसी और वजह से. हो सकता है गीत मूलतः
दो गायिकाओं के ऊपर फिल्माने के लिए बनाया गया हो जिसे बाद
में केवल बेला बोस पर ही फिल्माकर इतिश्री कर ली गयी.
गीत के बोल:
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
के जिन्दा हैं बस आप ही के लिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
के जिन्दा हैं बस आप ही के लिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
अगर बेकरारी न होती, हाय
ये हालत हमारी ना होती
अगर बेकरारी न होती, हाय
ये हालत हमारी ना होती
लुटते न दिल को खुशी से
जो मर्ज़ी तुम्हारी ना होती
सुनो हाल-ए-दिल खुदा के लिए
के जिन्दा हैं बस आप ही के लिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
नशीली निगाहों के सदके
मोहब्बत की राहों पे कुर्बान
नशीली निगाहों के सदके
मोहब्बत की राहों पे कुर्बान
अगर दिल का आना गुनाह है
तो ऐसे गुनाहों से कुर्बान
बहकने लगे हैं कदम बिन पिए
के जिन्दा हैं बस आप ही के लिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
बहुत हमने चाहत छुपाई, हाय
लगी दिल की क़दमों में लायी
बहुत हमने चाहत छुपाई, हाय
लगी दिल की क़दमों में लायी
मिटे हम तो खुश है ज़माना
लुटे हम तो चुप है खुदाई
लुटे लुट के फिर भी ना शिकवे किये
के जिन्दा हैं बस आप ही के लिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
के जिन्दा हैं बस आप ही के लिए
चुराते हो नज़रें अजी किसलिए
...............................................................
Churate ho nazren aji kisliye-The Killers 1969
Artists: Bela Bose, Dara Singh
0 comments:
Post a Comment