Oct 22, 2016

मेरा यार रहे ज़िंदा-आप तो ऐसे ना थे १९८०

आशा भोंसले का गाया एक अनूठा गीत सुनते हैं जो दो रंगों
वाला है. दर्द भरा गीत है ये और इसमें क्लब सॉंग की मिलावट
भी है. दो रंगों वाले गीत रचना आसान काम नहीं है. निरंतरता
बनाये रखने के लिए काफी मेहनत करनी पढ़ती है.

आज डी जे उद्योग कई गानों की मिक्सिंग करता है और उसमें
से कुछ एक ही ऐसे हैं जो खूबसूरती से कंटिन्यूटी बनाये रखते
हैं, बाकी का सामान ऐसा सुनाई देता है जैसे कोई खटारा बस
एक उबड खाबड़ सड़क पर थोड़ी देर और फोर लेन पर थोड़ी देर
बारी बारी से चल रही हो.

इस फिल्म के गीतों में शायद सबसे कम सुना गया गीत यही है.
इन्दीवर के लिखे खूबसूरत गीत की तर्ज़ बनाई है उषा खन्ना ने.




गीत के बोल:

मेरा यार रहे ज़िंदा मेरा प्यार रहे ज़िंदा
बेवफ़ा मुझे कहलाने दो हो जाने दो शर्मिंदा
तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
कि देखती है ज़िंदगी तेरा ही रास्ता

अपने यार की खातिर मैं कुछ भी कर सकती हूँ
अपने प्यार की खातिर जीते जी मर सकती हूँ
दिल तोड़ के अपना मैं
दिल तोड़ के अपना मैं वादों से मुकर सकती हूँ

मेरा यार रहे ज़िंदा मेरा प्यार रहे ज़िंदा
बेवफ़ा मुझे कहलाने दो हो जाने दो शर्मिंदा

हम खड़े हैं तेरी राहों में ह
म खड़े हैं तेरी राहों में
आ जा रे आ जा रे आ जा रे आ जा रे आ
प्यार की बाहों में आ
औरों से लेना क्या तुझसे हमें है वास्ता
तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
कि देखती है ज़िंदगी तेरा ही रास्ता
तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
कि देखती है ज़िंदगी तेरा ही रास्ता हू

महबूब सलामत हो मैं नाकामी सह लूंगी
बन जाऊंगी हरजाई मैं बदनामी सह लूंगी
तुझ पे ना आंच आए अंगारों पे रह लूंगी,

मेरा यार रहे ज़िंदा मेरा प्यार रहे ज़िंदा
बेवफ़ा मुझे कहलाने दो हो जाने दो शर्मिंदा
तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
कि देखती है ज़िंदगी तेरा ही रास्ता
तू आ तू आ तू आ भी जा
कसम निभा तू आ तू आ
......................................................................
Mera yaar rahe zinda-Aap to aise na the 1980

Artists: Ranjeeta, Raj Babbar, Deepak Parashar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP