नज़रों से कह दो प्यार में-दूसरा आदमी १९७७
ऋषि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया फिल्म दूसरा आदमी
से एक मधुर युगल गीत.
मजरूह सुल्तानपुरी का लिखा और लता-किशोर का गाया ये युगल
गीत आज भी लोकप्रिय है. राजेश रोशन के कैरियर की एक बड़ी
हिट फिल्म है ये जहाँ तक संगीत का सवाल है. फिल्म हालांकि
बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. कहानी समय से आगे की थी और
थोड़ी गंभीर इस वजह से दर्शकों के पल्ले नहीं पड़ी या उस समय
के दर्शक ऐसी फिल्मों के लिए तैयार नहीं थे.
यश चोपड़ा फिल्म ने फिल्म का निर्माण किया और उनके सहायक
रहे रमेश तलवार ने निर्देशन. फिल्म का स्क्रीनप्ले सागर सरहदी ने
लिखा था.
गीत के बोल:
नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम
हो मिलने का मौसम आ गया
नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम
हो मिलने का मौसम आ गया
बाहों में बाहें डाल के खिलने का मौसम
ओ खिलने का मौसम आ गया
नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम
हो मिलने का मौसम आ गया
इस प्यार से तेरा हाथ लगा लहरा गए गेसू मेरे
इस प्यार से तेरा हाथ लगा लहरा गए गेसू मेरे
अरे कुछ भी नज़र आता नहीं मस्ती में मुझे तुझसे परे
काँधे पे
काँधे पे मेरे ज़ुल्फ़ के ढलने का मौसम
हो ढलने का मौसम आ गया
बाहों में बाहें डाल के खिलने का मौसम
ओ खिलने का मौसम आ गया
तुम मिल भी गए फिर भी दिल को क्या जाने कैसी आस है
तुम मिल भी गए फिर भी दिल को क्या जाने कैसी आस है
तुम पास हो फिर भी होंठों में जाने कैसी प्यास है
होंठों की
होंठों की ठंडी आग में जलने का मौसम
हे जलने का मौसम आ गया
नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम
हो मिलने का मौसम आ गया
.........................................................................
Nazron se keh do-Doosra Aadmi 1977
Artists: Rishi Kapoor, Neetu Singh
0 comments:
Post a Comment