आपका सरकार क्या कुछ-हेरा फेरी १९७६
हैं. इसे आशा भोंसले ने गाया है. समय के हिसाब से फिल्मों के
कथानकों में बदलाव आते चले. पहले एक एक्स्ट्रा किरदार होता
था कहानी में ऐसे गीत गाने के लिए. इस फिल्म में ये काम
पद्मा खन्ना के जिम्मे है. किसी किसी पुरानी फिल्म में आपको
३-४ क्लब सोंग मिल जायेंगे. ऐसे गानों के लिए हेलन, बिंदु,
जयश्री टी, पद्मा खन्ना, मधुमति, लक्ष्मी छाया जैसे नाम निर्देशकों
की पसंद हुआ करते थे.
पूर्व की फिल्मों में नायिकाओं वाले गीत अक्सर लता मंगेशकर से
गवाए जाते और क्लब सॉंग या खलनायिका वाले गीत आशा भोंसले
से. ये ट्रेंड कम से कम इस फिल्म तक तो कायम है. फिल्म में
लता का गाया गीत सायरा बानो पर फिल्माया गया है.
अनजान के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है कल्याणजी आनंदजी ने.
कल्याणजी आनंदजी की ये सबसे सफल फिल्मों में से एक है.
गीत के बोल:
हे आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
ये अचानक आपको क्या हो गया है
कुछ कहिये ना चुप रहिये
कुछ कहिये ना चुप रहिये
खोये खोये खोये से हो किसलिए
आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
ये अचानक आपको क्या हो गया है
जो गया वो गया अब उसे भूलिए
अब उसे भूलिए
ज़ुल्फ़ से हाँ खेलिए हाँ बाहों में झूलिए
बाहों में झूलिए
देखे ना देखे ना देखे कोई आँखों में आ जाइये
जाने ना जाने ना जाने कोई दिल में समा जाइये
आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
ये अचानक आपको क्या हो गया है
आपको देख कर दिल पर बिजली गिरी हाय
दिल पर बिजली गिरी
इस कदर बेरुखी जानेमन है बुरी
जानेमन है बुरी
ऐसी भी क्या बेरुखी जानेमन
ये बेरुखी छोडिये
ऐसा मिलेगा ना दिल दूसरा दिल ना मेरा तोडिये
आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
ये अचानक आपको क्या हो गया है
कुछ कहिये ना चुप रहिये
कुछ कहिये ना चुप रहिये
खोये खोये खोये से हो किसलिए
आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
ये अचानक आपको क्या हो गया है
.....................................................................
Appka sarkar kya kuchh-Hera Pheri 1976
Artists: Amitabh Bachchan, Padma Khanna
0 comments:
Post a Comment