Jan 14, 2017

हम इंतज़ार करेंगे-बहू बेगम १९६७

वाह क्या ख्याल है-कयामत हो और तू आये. और कोई मौका
नहीं मिला या बहाना नहीं मिला. इंतज़ार की जब इन्तेहा हो
जाए तो शायद ऐसे ही विचार मन में घुमड़ते हैं.

साहिर लुधियानवी का लिखा ये रोचक गीत है फिल्म बहू बेगम
से जिसे परदे पर मीना कुमारी और प्रदीप कुमार पर फिल्माया
गया है. आशा और रफ़ी ने इसे गाया है संगीतकार रोशन के
संगीत निर्देशन में.




गीत के बोल:

हम इंतज़ार करेंगे
हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
ख़ुदा करे के क़यामत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

ये इंतज़ार भी एक इम्तिहान होता है
इसी से इश्क़ का शोला जवान होता है
ये इंतज़ार सलामत हो हाय
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

बिछाए शौक़ से सिजदे वफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़ुबूल दिल की इबादत हो हाय
क़ुबूल दिल की इबादत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे

वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो
जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए
ख़ुदा करे के क़यामत हो और तू आए
हम इंतज़ार करेंगे
…………………………………………….
Ham intezar karenge-Bahu begum 1967

Artists: Meena Kumari, Pradeep Kumar

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP