गली गली मैंने तुझे ढूँढा-महा शक्तिमान १९८५
काम किया उनमें पेंटर बाबू जैसी क्लासिक फ़िल्में भी
शामिल हैं. वो तो भला हो संगीतकार का जिसने अच्छी
धुनें बनाईं वरना फिल्म और भी बड़ी क्लासिक साबित
होती.
फिल्म महा शक्तिमान के प्रमुख कलाकार हैं राज बब्बर
और मीनाक्षी. इनके अलावा उल्लेखनीय कलाकारों में
प्रदीप कुमार, डैनी और रणजीत हैं.
किसी किसी गाने में संगीत बोलों से बेहतर सुनाई देता
है. इसका भी कुछ ऐसा ही हाल है. आशा भोंसले और
शब्बीर कुमार ने इसे गाया है. इन्दीवर के बोल हैं और
बप्पी लहरी का संगीत. गाना शायद फ्रंट बेंचर्स को ही
ध्यान में रख के बनाया गया है. फिल्म के साथ ३-डी
चश्मा भी दिया गया था. चीज़ें उड़ उड़ के दर्शकों के
बीच आ जाती थीं. गाने में आर डी बर्मन खेमे से कुछ
संगीत के कीटाणु घुस गए से लगते हैं.
गीत के बोल:
हे गली गली
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
मेरे सामने तेरी सूरत अब क्या किसी की जरुरत
तुझे पा कर ऐसा लगा है कुछ और नहीं कुछ पाना
हे गली गली हू हू
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
ए आ हा हो ओ हो
मस्ती आ हा चढ़ गई आ हा तेरे ही रूप की
कैसा आ हा नाशा आ हा डोलूं मैं झूमती
मौसम प्यारा ये प्यारा नज़ारा फिर भी कोई कमी है
मेरी बाहें ख़ाली ख़ाली बाहों में तू जो नहीं
आँहों में भर गई दिल में उतर गई
दिल हुआ मस्ताना
गली गली हे हे
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
मेरे सामने तेरी सूरत अब क्या किसी की जरुरत
तुझे पा कर ऐसा लगा है कुछ और नहीं कुछ पाना
अरे गली गली
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
ए ए आ हा
चन्दा आ हा तारा आ हा मांगे तो दे दूं सनम
चंदा आ हा ठण्डा आ हा तारा बहुत ही गरम
औरों से भागे ओ दिल तुझे मांगे
दे दे तू दिल ओ सनम हाँ
आ भी जाने दो वक़्त आने दो दे देंगे सब तुमको हम
ख्वाबो की मंज़िल दुनिया का हासिल है तुझको पाना
गली गली हे आ
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
मेरे सामने तेरी सूरत अब क्या किसी की जरुरत
तुझे पा कर ऐसा लगा है कुछ और नहीं कुछ पाना
अरे गली गली ए
गली गली मैंने तुझे ढूँढा सनम ढूँढा सनम
अब मिला है तेरा ठिकाना
अब मिला है तेरा ठिकाना
अब मिला है तेरा ठिकाना
अब मिला है तेरा ठिकाना
आ हा हा हा आ हा हा हा
………………………………….
Gali gali maine tujhe dhoondha sanam-Maha Shaktiman 1985
Artists: Raj Babbar, Meenakshi Sheshadri
0 comments:
Post a Comment