अनहोनी को होनी कर दे-अमर अकबर एन्थनी १९७७
में से एक है अमिताभ, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर
अभिनीत फिल्म अमर अकबर एन्थनी. इस फिल्म में
तीन हीरोईनें भी हैं-परवीन बाबी, शबाना आज़मी और
नीतू सिंह.
मनमोहन देसाई ने काफी बहुसितारा फ़िल्में बनाईं जिनमें
से एक नसीब भी है. एक समय अमिताभ को ले फ़िल्में
बनाने वालों में मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा प्रमुख
थे. ये सत्तर और ८० के दशक का दौर था.
सुनते हैं फिल्म से शीर्षक गीत जिसे किशोर कुमार के
साथ महेंद्र कपूर और शैलेन्द्र सिंह ने गाया है. आनंद बक्षी
का गीत है और लक्ष्मी प्यारे का संगीत.
गीत के बोल:
अनहोनी को होनी कर दे होनी को अनहोनी
एक जगह जब जमा हों तीनों
अमर अकबर एन्थनी
अनहोनी को होनी कर दे होनी को अनहोनी
एक जगह जब जमा हों तीनों
अमर अकबर एन्थनी
एक एक से भले दो दो से भले तीन
दूल्हा दुल्हन साथ नहीं बाजा है बारात नहीं
कुछ डरने की बात नहीं
ये मिलन की रैना है कोई ग़म की रात नहीं
यारों हँसो बना रखी है क्यूँ ये सूरत रोनी
एक जगह जब जमा हों तीनों
अमर अकबर एन्थनी
एक एक से भले दो दो से भले तीन
शम्मा के परवानों को इस घर के मेहमानों को
पहचानो अनजानों को
कैसे बात मतलब की समझाऊँ दीवानों को
सपन सलोने ले के आई है ये रात सलोनी
एक जगह जब जमा हों तीनों
अमर अकबर एन्थनी
……………………………………………….
Anhoni ko honi kar den-Amar Akbar Anthony
Artists: Amitabh Bachchan, Vinod Khanna, Rishi Kapoor
0 comments:
Post a Comment