Apr 21, 2017

पप्पा जल्दी आ जाना-तकदीर १९६७

कभी कभी कोई गाना याद आने का बहाना कुछ अलग ही होता
है. आज ब्रायन सिलास ला प्यानो पर बजाय एक इन्स्ट्रुमेन्टल
सुनते सुनते एक गीत याद आया जिसमें बच्चे प्यानो बजा रहे
हैं.

फिल्म तकदीर में कुछ कर्णप्रिय गीत हैं. इनमें से एक आप सुन
चुके हैं. आज आपको बच्चों पर फिल्माया गया गीत सुनवाते हैं
जिसमें अभिनेत्री शालिनी हैं. गौरतलब है फिल्म तकदीर एक
कोंकणी फिल्म निर्मोन का रिमेक है. यह कोंकणी फिल्म राष्ट्रीय
पुरस्कार प्राप्त फिल्म है.


गीत लता मंगेशकर और सुलक्षणा पंडित ने गाया है. आनंद बक्षी
के बोल हैं और लक्ष्मी प्यारे का संगीत.




गीत के बोल:

सात समुन्दर पार से गुड़ियों के बाजार से
सात समुन्दर पार से गुड़ियों के बाजार से
अच्छी सी गुडिया लाना
गुडिया चाहे ना लाना
पप्पा जल्दी आ जाना
पप्पा जल्दी आ जाना
सात समुन्दर पार से गुड़ियों के बाजार से
अच्छी सी गुडिया लाना
गुडिया चाहे ना लाना
पप्पा जल्दी आ जाना
पप्पा जल्दी आ जाना

तुम परदेस गए जब से बस ये हाल हुआ तब से
दिल दीवाना लगता है घर वीराना लगता है
झिलमिल चाँद सितारों ने दरवाजों दीवारों ने
सबने पूछा है हमसे कब जी छूटेगा गम से
कब जी छूटेगा गम से
कब होगा उनका आना
पप्पा जल्दी आ जाना
पप्पा जल्दी आ जाना

माँ भी लोरी नहीं गाती हमको नींद नहीं आती
खेल खिलौने टूट गए संगी साथी छूट गए
जेब हमारी खाली है और बासी दीवाली है
हम सबको ना तड़पाओ अपने घर वापस आओ
अपने घर वापस आओ
और कभी फिर ना जाना
पप्पा जल्दी आ जाना
पप्पा जल्दी आ जाना

खत ना समझो तार है ये कागज नहीं है प्यार है ये
दूरी और इतनी दूरी ऐसी भी क्या मजबूरी
तुम कोई नादान नहीं तुम इससे अनजान नहीं
इस जीवन के सपने हो एक तुम ही तो अपने हो
एक तुम्हीं तो अपने हो
सारा जग है बेगाना
पप्पा जल्दी आ जाना
पप्पा जल्दी आ जाना

सात समुन्दर पार से गुड़ियों के बाजार से
अच्छी सी गुडिया लाना
गुडिया चाहे ना लाना
पप्पा जल्दी आ जाना
पप्पा जल्दी आ जाना
……………………………………………………
Pappa jaldi aa jaana-Tadeer 1967

Artists: Shalini Mardolkar, unknown kids

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP