Jun 6, 2017

ऐसे न मुझे तुम देखो-डार्लिंग डार्लिंग १९७७

इस फिल्म के बनने के पहले तक जनता ने केवल एक बार
डार्लिंग कहते सुना था नायक या नायिका को. वैसे इस शब्द
का प्रयोग फिल्मों में खलनायक और खलनायिका ने ज्यादा
किया है हिंदी फिल्मों में. पटकथा और कहानी लेखकों ने ऐसे
संवाद क्यूँ रखे ये एक शोध का विषय हो सकता है.

फिल्म के रिलीज़ होने के बाद जनता ने चुटकी ली-डार्लिंग का
डबल डोज़. देव आनंद अपने अनूठेपन के लिए विख्यात रहे.
फिल्मों के नाम हों या उनकी फिल्मों का कथानक वे अलग
हट के कुछ करते रहे हमेशा. उनकी एक फिल्म का नाम है
इश्क इश्क इश्क.



गीत के बोल:

ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा
ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा

तेरे दिल से ऐ दिलबर  दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग  मुझे डर लगता रहता है
अरे तेरे दिल से ऐ दिलबर  दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग  मुझे डर लगता रहता है
थाम लो तुम मेरी बाहें मैं तुम्हें सम्भालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा

ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा
हे हे हे हे

धीमी धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया है
धीमी धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया है
मैं अब इस दिल के सारे अरमान निकालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा

ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा

प्यार के दामन में चुन कर  हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे
प्यार के दामन में चुन कर  हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे
जान-ए-मन तुमको अपनी मैं जान बना लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा

ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूँगा
..............................................................................
Aise na mujhe tum dekho-Darling darling 1977

Artist: Dev Anand, Zeenat Aman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP