मौसम प्यार का-सितमगर १९८५
हैं. फिल्म ज्यादा नहीं चली मगर इसके गाने खूब बजे.
आर डी बर्मन के संगीत में ऐसे कुछ गीत हैं जिनमें गीत का टेम्पो
बदलता है. जवानी दीवानी का एक ऐसा ही टेम्पो बदलने वाला गीत
है. सितमगर और जवानी दीवानी के गीत, दोनों में किशोर कुमार की
आवाज़ है.
मजरूह के लिखे गीत को किशोर संग आशा भोंसले ने गाया है. बहुत
कम गीत ऐसे मिलेंगे आपको फिल्मों में जिनमें घोडा नायक नायिका से
ज्यादा सुन्दर दिखाई दे रहा हो.
गीत के बोल:
मौसम प्यार का रंग बदलता रहे
यूँ ही चलता रहे तेरे मेरे प्यार का कारवाँ
मौसम प्यार का रंग बदलता रहे
यूँ ही चलता रहे तेरे मेरे प्यार का कारवाँ
ठंड़ी हवा मतवाली कहे हमारे संग उड़ के
अभी कहीं देखो ना मुड़ के
हो पीछे अब कहाँ ये नज़ारे ये समा
मौसम प्यार का रंग बदलता रहे
यूँ ही चलता रहे तेरे मेरे प्यार का कारवाँ
कहाँ कहाँ से होके तुझ तक
लाई है मुझको ये राहें
छोड़ूंगा मैं कैसे ये बाहें
अरे अब तो ऐ सनम तू जहाँ मैं वहाँ
मौसम प्यार का रंग बदलता रहे
यूँ ही चलता रहे तेरे मेरे प्यार का कारवाँ
किसी हसीन सफ़र में बीते ये ज़िंदगानी
दो हमसफ़र मंज़िल अंजानी
किसी हसीन सफ़र में बीते ये ज़िंदगानी
दो हमसफ़र मंज़िल अंजानी
हो अब आये बहार या चले आँधियाँ
मौसम प्यार का रंग बदलता रहे
यूँ ही चलता रहे तेरे मेरे प्यार का कारवाँ
कारवाँ
प्यार का
कारवाँ
…………………………………………..
Mausam pyar ka-Sitamgar 1985
Artists: Rishi Kapoor, Poonam Dhillon
0 comments:
Post a Comment