दिलवाले दिलवाले तेरा नाम-क्रांति १९८१
दिलवाले का नाम और पैगाम क्रांति है. उसके अलावा बहुत कुछ
है इस गीत में जो क्रांति है.
संतोष आनंद के गीत और लक्ष्मी प्यारे के संगीत से सजे इस
गीत को सुनते हैं. गीत में चार और गायकों की आवाजें हैं. टैग
में उन सबके नाम दिए हुए हैं.
गीत के बोल:
दिलवाले
दिलवाले दिलवाले तेरा नाम क्या है
दिलवाले दिलवाले तेरा नाम क्या है
नाम क्या है तेरा पैगाम क्या है
क्रांति क्रांति क्रांति क्रांति
अब किसी की माँग ना उजड़े
अब किसी की माँग ना उजड़े
अब बच्चो से मां ना बिछड़े
ओ ओ अब बच्चो से मां ना बिछड़े
दिलवाले
दिलवाले दिलवाले तेरा अपना क्या है
अपना क्या है तेरा सपना क्या है
क्रांति आ हा
क्रांति आ हा
क्रांति क्रांति
देश की खातिर काम आयेंगे
देश की खातिर काम आयेंगे
गोद में जिसकी सो जाएँगे
हो ओ गोद में जिसकी सो जाएँगे
दिलवाले
दिलवाले दिलवाले तेरा अरमान क्या है
अरमान क्या है तेरा ईमान क्या है
क्रांति आ हा
क्रांति आ हा
क्रांति क्रांति
एक ही मिट्टी एक ही पूजा
एक ही मिट्टी एक ही पूजा
इसके सिवा ना भाये दूजा
हो ओ इसके सिवा ना भाये दूजा
दिलवाले
दिलवाले दिलवाले तेरा राम क्या है
राम क्या है तेरा घनश्याम क्या है
क्रांति आ हा क्रांति आ हा
क्रांति आ हा
क्रांति आ हा
क्रांति क्रांति
…………………………………………………………..
Dilwale dilwale tera naam-Kranti 1981
Artists: Hema Malini, Dilip Kumar, Manoj Kumar
2 comments:
बहुत बेहतरीन फिल्म का बेहतरीन गाना
apne zamane ki hit
Post a Comment