Showing posts with label Behroze Chatterji. Show all posts
Showing posts with label Behroze Chatterji. Show all posts

Oct 1, 2017

शोला शोला तू भड़के-अंदाज अपना अपना १९९४

सन १९९४ की राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म अंदाज़ अपना अपना
का शीर्षक गीत सुनते हैं जिसे चार गायकों ने गाया है-एस पी बालू,
देबाशीष दासगुप्ता, बहरोज़ चटर्जी और सपना मुखर्जी ने.

मजरूह सुल्तानपुरी के बोल हैं और तुषार भाटिया का संगीत. जैसा कि
आप जानते हैं फिल्म में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और
करिश्मा कपूर प्रमुख कलाकार हैं.





गीत के बोल:

शोला शोला दिल बन बन के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हे देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
ओए शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
हो देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
कभी शोला कभी शबनम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
कभी तूफान कभी कुछ कम तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम्हारा भी है क्या कहना
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे लिए हम तो क्या ग़म

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना

तेरी उल्फत तेरी उल्फत तेरी चाहत तेरी चाहत
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
यही अपनी कहानी है
आ हा हा हा हा हा हा हा तरम पम पम
तेरी उल्फत तेरी चाहत हमारी जिंदगानी है
तुझे देखा तुझे पाया यही अपनी कहानी है
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम
तुम तुम तुम मेरे लिए तुम तेरे इए हम तो क्या गम

शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
शोला शोला तू भड़के दिल बन बन के हम धड़के
देखो दिलबर जाना मौसम है क्या मस्ताना
आ जाने वफ़ा दिखलायें जरा अंदाज़ अपना अपना
होये
..............................................................................
Shola shola-Andaz apna apna 1994

Read more...

Dec 4, 2010

दिलवर जानिया अब तो आ जा-सुन मेरी लैला १९८३

सन १९८३ का ही एक गीत और सुनवाते हैं आपको जो जगह
जगह बजता सुनाई देता था। राज किरण और दीपिका चिखलिया
पर फिल्माए गए इस गीत को गाया है अनजान से गायकों ने।
जैसा हुलिया राजकिरण ने इस गीत में बनाया हुआ है उसकी
नक़ल आज भी देखने को मिल जाएगी। चटक काले कपडे
और सफ़ेद जूते। आज सुबह ही एक नवयुवक को ऐसे गेट-अप
में देखा था।

महेंद्र देहलवी के बोलों को संगीत दिया है राम-लक्ष्मण ने।
गायक हैं बेहरोज़ चटर्जी और उदित नारायण । एक बात
ज़रूर कहना चाहूँगा दीपिका के ऊपर बेहरोज़ की आवाज़
जंचती है क्यूंकि दोनों की आवाज़ में काफी समानता है।




गीत के बोल:
हो ओ ओ , आ आ आ
हो ओ ओ , आ आ आ
दिलवर जानिया अब तो आ जा
ओ दिलवर जानिया अब तो आ जा
इस दिल ने पुकारा है
तू मेरा सहारा है

दिलवर जानिया अब तो आ जा
ओ दिलवर जानिया अब तो आ जा
इस दिल ने पुकारा है
तू मेरा सहारा है

दिलवर जानिया अब तो आ जा
ओ दिलवर जानिया अब तो आ जा

कब तलक मेरी नज़रों को तरसाएगा
दूर कब तक रहेगा बता दे मुझे

हो ओ ओ , आ आ आ आ आ

लब पे जान आ गई और आँखों में दम
एक झलक अपनी आ के दिखा दे मुझे

दिलवर जानिया अब तो आ जा
ओ दिलवर जानिया अब तो आ जा
इस दिल ने पुकारा है
तू मेरा सहारा है

दिलवर जानिया अब तो आ जा
ओ दिलवर जानिया अब तो आ जा

रु रु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु रु
आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ

मेरे होठों को फिर प्यार के गीत दे
मेरे हाथों में फिर प्यार का साज़ दे

हो ओ ओ , आ आ आ आ आ

ढूंढता फिर रहा हूँ तुझे दर बदर
किस गली में है तू मुझको आवाज़ दे

दिलवर जानिया अब तो आ जा
ओ दिलवर जानिया अब तो आ जा

हो ओ ओ , आ आ आ
हो ओ ओ , आ आ आ
हो ओ ओ , आ आ आ
.............................................................
Dilvar janiya ab to aa ja-Sun meri laila 1983

Artists: Rajkiran, Deepika Chikhliya

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP