Dec 7, 2017

तेरे रास्ते पे हमने एक घर-कवि १९५४

फ़िल्मी नायक और नायिका चाहे कहानी के हिसाब से जितने गरीब हों
मगर वो आम आदमी से हमेशा रईस नज़र आते हैं. ऐसा क्यूँ है, क्या
बड़े परदे का इफेक्ट होता है या उनके पाउडर लिपस्टिक का? या फ़िल्मी
किरदार बाय डिफाल्ट नॉन-फटीचर ही होता है. फिल्म का नायक रईस है
और उसने नायिका के रास्ते पर घर बना लिया है, जाहिर है वो पैसे
वाला है. शायद १९६३ का वर्ष घर निर्माण के लिए प्रसिद्ध था बॉलीवुड में

फिल्म तेरे घर के सामने  सन १९६३ में ही आई और उस फिल्म के एक
गीत में भी नायक नायिका के घर के सामने एक घर बनाने का जिक्र कर
रहा है. वो तो पूरी फिल्म ही घर निर्माण पर थी. इस वर्ष एक फिल्म और
आई जिसका नाम है-घर बसा के देखो. गृहस्थी फिल्म को भी इसी साल
रिलीज़ होते देखा गया.

फिल्म कवि से एक सॉफ्ट मेलोडी सुनते हैं जिसे लता और तलत महमूद
ने गाया है. राजेंद्र कृष्ण की रचना है और सी रामचंद्र का संगीत.





गीत के बोल:

तेरे रास्ते पे हमने इक घर बना लिया है
तेरी मुस्कुराहटों से इस को सजा लिया है
तेरे रास्ते पे हमने इक घर बना लिया है
तेरी मुस्कुराहटों से इस को सजा लिया है

आने से तेरे पहले आता है एक इशारा
आने से तेरे पहले आता है एक इशारा
सूरज से पहले जैसे इक रोशनी की धारा
आने से तेरे पहले आता है एक इशारा
सूरज से पहले जैसे इक रोशनी की धारा
हम ने वही इशारा दिल में बसा लिया है
हम ने वही इशारा दिल में बसा लिया है

तेरे रास्ते पे हमने इक घर बना लिया है
तेरी मुस्कुराहटों से इस को सजा लिया है

तेरे घर से दूर क्यों हों मेरी ज़िंदगी की राहें
मेरे दिल की धड़कनों में तेरे गीत तेरी आहें
तेरे घर से दूर क्यों हों मेरी ज़िंदगी की राहें
मेरे दिल की धड़कनों में तेरे गीत तेरी आहें
तेरी रोशनी से दिल का दीपक जला लिया है
तेरी रोशनी से दिल का दीपक जला लिया है

तेरे रास्ते पे हमने इक घर बना लिया है
तेरी मुस्कुराहटों से इस को सजा लिया है

तेरी पायलों की छम-छम मेरे गीत में समाई
तेरी पायलों की छम-धम मेरे गीत में समाई
मेरी आरज़ू ने कर दी तेरी नाम से सगाई
छोटी सी इस अदा को नग़मा बना लिया है

तेरे रास्ते पे हमने इक घर बना लिया है
तेरी मुस्कुराहटों से इस को सजा लिया है
………………………………………………………….
Tere raaste pe hamne-Kavi 1954

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP