Mar 3, 2018

याद आ रही है १-लव स्टोरी १९८१

सन १९८१ की फिल्म लव स्टोरी नायक कुमार गौरव और नायिका
विजयेता पंडित की पदार्पण फिल्म है. फिल्म काफी चली और इसके
गाने भी खूब बजे.

आर डी बर्मन के संगीत वाली कुल बीस फ़िल्में सन १९८१ में आईं.
अंगूर, बरसात की एक रात, बीबी ओ बीबी, दौलत, धुंआ, गहरा ज़ख्म,
घुँघरू की आवाज़, हरजाई, जेलयात्रा, कालिया, कच्चे हीरे, कुदरत,
लव स्टोरी, मंगल सूत्र, नरम गरम, रक्षा, रॉकी, सत्ते पे सत्ता और
ज़माने को दिखाना है.

इनमें से एक और फिल्म ऐसी है जो पदार्पण फिल्म है एक नायक
की और उनका नाम है संजय दत्त. इस फिल्म ने भी अच्छा व्यवसाय
किया और इसके गाने भी खूब बजे. अमिताभ के डबल रोल वाली
फिल्म सत्ते पे सत्ता में पुराने कलाकार हैं. इस फिल्म के गाने भी
जनता ने खूब सुने. चर्चा जारी है और आगे की पोस्ट पढते रहिये.

फिल्म लव स्टोरी से युगल गीत सुनते हैं लता और अमित कुमार का
गाया हुआ. आनंद बक्षी का गीत है और संगीतकार का नाम हम
ऊपर बतला ही चुके हैं आपको. फिल्म के ये सबसे ज्यादा चर्चित
गीत है.



गीत के बोल:

याद आ रही है तेरी याद आ रही है
याद आने से तेरे जाने से जान जा रही है
याद आ रही है तेरी याद आ रही है

पहले ये न जाना तेरे बाद ये जाना प्यार में
जीना मुश्किल कर देगा ये दिल दीवाना प्यार में
जाने कैसे साँस ये ऐसे आ जा रही है
याद आ रही है तेरी याद आ रही है

ये रुत की रंगरलियां ये फूलों की गलियां रो पड़ीं
मेरा हाल सुना तो मेरे साथ ये कलियां रो पड़ीं
एक नहीं तू दुनिया आँसू बरसा रही है

याद आ रही है तेरी याद आ रही है

बनते बनते दुल्हन प्रीत हमारी उलझन बन गई
मेरे दिल की धड़कन मेरी जान की दुश्मन बन गई
कुछ कह कह के मुझे रह रह के तड़पा रही है

याद आ रही है तेरी याद आ रही है
याद आने से तेरे जाने से जान जा रही है
याद आ रही है तेरी याद आ रही है
………………………………………………….
Yaad aa rahi hai-Love story 1981

Artists: Kumar Gaurav, Vijyeta Pandit

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP