Apr 18, 2018

मेरी तरह अल्लाह करे-सितमगर १९८५

सुनते हैं फिल्म सितमगर से अगला गीत. पिछले गीतों में केवल
पुरुष आवाजें थीं. ये गीत आशा भोंसले संग किशोर कुमार ने गाया
है. इस गीत को फिल्माया गया है परवीन बाबी और धर्मेन्द्र पर.
गीत एक युगल गीत है. फिल्म में तीन युगल गीत हैं जिनमें से
दो में आशा की और एक में लता की आवाज़ है.

रोमांटिक श्रेणी का गीत है ये. मजरूह सुल्तानपुरी ने इसे लिखा
है और राहुल देव बर्मन ने इसकी धुन तैयार की है.




गीत के बोल:

मेरी तरह अल्लाह करे तेरा किसी पे आये दिल
मेरी तरह अल्लाह करे तेरा किसी पे आये दिल
तू भी जिगर को थाम के कहता फिरे के
हाय दिल हाय दिल हाय दिल हाय दिल
मेरी तरह अल्लाह करे तेरा किसी पे आये दिल
तू भी जिगर को थाम के कहता फिरे के
हाय दिल हाय दिल हाय दिल हाय दिल

आ लुट गया कौन तेरे लिए मुड के भी देख ज़रा
काश वो ज़ालिम कोई तुझसा तुझको भी मिल जाये कहीं
लुट गया कौन तेरे लिए मुड के भी देख ज़रा
काश वो ज़ालिम कोई तुझसा तुझको भी मिल जाये कहीं
फिर जानेमन मालूम हो पत्थर से जब टकराए दिल
तू भी जिगर को थाम के कहता फिरे के
हाय दिल हाय दिल हाय दिल हाय दिल

मेरी तरह अल्लाह करे तेरा किसी पे आये दिल
तू भी जिगर को थाम के कहता फिरे के
हाय दिल हाय दिल हाय दिल हाय दिल

किसके लिए मरता हैं कौन झूठ से लोग लेते हैं काम
सब हैं तड़पाते अपने लिए देते हैं उसको प्यार का नाम
किसके लिए मरता हैं कौन झूठ से लोग लेते हैं काम
सब हैं तड़पाते अपने लिए देते हैं उसको प्यार का नाम
जिस राह में कुछ भी नहीं उस राह पे क्यूँ जाए दिल

मेरी तरह अल्लाह करे तेरा किसी पे आये दिल
तू भी जिगर को थाम के कहता फिरे के
हाय दिल हाय दिल हाय दिल हाय दिल
…………………………………………………………….
Meri Tarah Allah Kare-Sitamgar 1985

Artists: Dharmendra, Parveen Babi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP