May 22, 2018

कितने सपने कितने अरमाँ-मेरे जीवन साथी १९७२

राजेश खन्ना पर फिल्माया गया और किशोर कुमार का
गाया हुआ एक और गीत सुनते हैं फिल्म मेरे जीवन साथी
से. सन १९७२ की इस फिल्म में राजेश खन्ना और तनूजा
की जोड़ी है. इस जोड़ी को फिल्म हाथी मेरे साथी में भी
हमने देखा है. हाथी मेरे साथी सन १९७१ की फिल्म है
और काफी चर्चित रही.

गीत मजरूह सुल्तानपुरी की है जिसकी धुन आर डी बर्मन
ने बनाई है.




गीत के बोल:

कितने सपने कितने अरमाँ लाया हूँ मैं
देखो ना देखो ना
ऐ ऐ ऐ मेरा दिल भी इक महफ़िल है तुम भी कभी
आओ ना बैठो ना

तुमसे मिल के यूँ तो महक रहा हूँ
फिर भी मैं अकेला बहक रहा हूँ
फिर भी मैं अकेला बहक रहा हूँ
मेरी अँधेरी हैं तन्हाइयाँ
कोई दिया तुम जला दो ना

हे हे कितने सपने कितने अरमाँ लाया हूँ मैं
देखो ना देखो ना

हर तरफ़ जहाँ भी पलक थमीं है
प्यार की जहाँ में बहुत कमीं है
प्यार की जहाँ में बहुत कमीं है
बेरंग हैं ये मेरे रात दिन
तुम रंग कोई मिला दो ना
हे हे कितने सपने कितने अरमाँ लाया हूँ मैं
देखो ना देखो ना

कोई मुझ में देखे तो क्या नहीं है
हाँ वो ग़म में भीगी सदा नहीं है
हाँ वो ग़म में भीगी सदा नहीं है
मेरे तरानों में बढ़ जाए जो
तुम कोई धड़कन जगा दो ना

कितने सपने कितने अरमाँ लाया हूँ मैं
देखो ना देखो ना
……………………………………………………
Kitne sapne kitne armaan-Mere jeevan sathi 1972

Artist: Rajesh Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP