ए बी सी डी ई एफ-हम साथ साथ हैं १९९९
हम साथ साथ हैं का सबसे लोकप्रिय गीत है. लोक गीतों
पर आधारित गाने अधिकाँश लोकप्रिय हो जाते हैं. कुछ
अपवाद रह जाते हैं जैसे बप्पी लहरी के संगीत में बरसों
पहले एक गीत आया था-लौंडा बदनाम हुआ वो गुमनाम
सा रह गया मगर वही कंसेप्ट मुन्नी के साथ आया झंडू
बाम ले कर तो हिट हो गया.
सुनते हैं अंग्रेजी अल्फाबेट याद करवाने वाला गीत जिसे
देख कर आपको पक्का यकीन हो जायेगा कि ये सब
गिनती में ७-७ ही हैं. ३ भाई, ३ बीबियाँ/गर्लफ्रेंड और
एक बहन.
गीत मिताली शशांक ने लिखा है और इसकी धुन तैयार
की है राम लक्ष्मण ने. इसे उदित नारायण, हेमा सरदेसाई,
हरिहरन और शंकर महादेवन ने गाया है.
गीत के बोल:
हे हे
ए बी सी डी ई एफ़ जी एच आई जे के एल एम एन ओ पी क्यू
आर एस टी यू वी डब्लू एक्स वाई ज़ेड
आई लव यू
छुट्टियों के ये दिन हैं सुहाने
साथी तेरा यूं साथ रहे
बच्चों के संग बच्चे फिर बन जाएं
मौज में झूमें ज़रा मस्ती करें
बन के बादल हाय
बन के पंछी हाय हाय
उड़ते रहे
………………………………………………………………..
ABCDEFGH-Hum saath saath hain 1999
Artists:
Lyrics: Mitali Shashank
0 comments:
Post a Comment