आपने अपना बनाया-दुल्हन एक रात की १९६७
अनुसार फिल्म में ६-७ गाने होना ज़रूरी हैं. कहानी
में थोड़ी थोड़ी देर में एक गाना.
सन १९६७ की फिल्म दुल्हन एक रात की में ढेर सारे
गाने हैं जिनमें से ३ हमने आपको सुनवा दिए हैं. ये
है इसी फिल्म से चौथा गाना जो युगल गीत है लता
और महेंद्र कपूर का गाया हुआ.
इसे भी राजा मेहँदी अली खान ने लिखा है और धुन
है एक बार फिर से मदन मोहन की.
गीत के बोल:
आपने अपना बनाया
मेहरबानी आपकी
मेहरबानी आपकी
हम तो इस काबिल न थे
हम तो इस काबिल न थे
हम तो इस काबिल न थे
है कदरदानी आप की
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया
………………………………………………………
Aapne apna banaya-Dulhan ek raat ki 1967
Artist:
0 comments:
Post a Comment