Oct 12, 2019

मेरे प्यासे मन की बहार-हनीमून १९७३

सन १९७३ की फिल्म हनीमून में कुछ कर्णप्रिय गीत हैं
जिन्हें हमने अभी तक इधर नहीं सुना है. अनिल धवन
और लीना चंदावरकर अभिनीत इस फिल्म के गीत लिखे
हैं योगेश ने. संगीत उषा खन्ना ने तैयार किया है.

फिल्म के निर्देशक हिरेन नाग हैं. सबसे पहले मैंने फिल्म
के क्रेडिट्स ही देखने की कोशिश करी-कहीं सावन कुमार
ने तो इस फिल्म का निर्माण निर्देशन नहीं किया ?

फिल्म का निर्माण ताराचंद बडजात्या ने किया है जो कि
साफ़ सुथरी पारिवारिक फ़िल्में बनाने के लिए विख्यात हैं.



गीत के बोल:
हा हा हा हो हो हो
मेरे प्यासे मन की बहार कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार
मेरे प्यासे मन की बहार कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार

समां कितना प्यारा है हाँ सनम हाँ सनम हाँ सनम
समां से भी प्यारा है क्या सनम क्या सनम क्या सनम
तुम्हारा फूल सा ये चेहरा दिलनशीं
छोडो हम जो भी हैं तुम भी तो कम नहीं
मेरे प्यासे मन की बहार कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार

ये दिल गुनगुनाता है क्या सनम क्या सनम क्या सनम
मेरे गीत गाता है हाँ सनम हाँ सनम हाँ सनम
तो छोडो ये अदा गले तो मिलने दो
जल्दी है ऐसी क्या ये दिन तो ढलने दो
मेरे प्यासे मन की बहार कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार

यूं ही दूर रहना हैं ना सनम ना सनम ना सनम
कहूँ जो भी कहना है हाँ सनम हाँ सनम हाँ सनम
तेरी बाहों में हैं मेरे दोनों जहां
कहने को हम हैं दो लेकिन है एक जान
मेरे प्यासे मन की बहार कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार हो मेरे प्यार
…………………………………………………………………
Mere pyase man ki bahar-Honeymoon 1973

Artists: Anil Dhawan, Leena Chandavarkar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP