Nov 24, 2019

भूल गए तुम हमको-डार्लिंग डार्लिंग १९७७

फिल्म इतिहास और सम्बंधित साहित्य में कहीं भी इस बात
का जिक्र नहीं है कि फिल्म का कथानक और उसके गीत आम
दर्शक के समझ में आना ज़रूरी है. अभिव्यक्ति की आजादी देश
के हर व्यक्ति को है चाहे वो दर्शक हो या फिल्म का निर्देशक.
देव आनंद की फिल्मों को कई फिल्म समीक्षक क्लासिक
कहते हैं. समीक्षकों का क्या है-उन्हें जो फिल्म समझ नहीं
आती उसे भी क्लासिक कह लेते हैं. न्यूटन ने बतलाया था
सेब ऊपर से गिरेगा तो नीचे ज़मीन पर गिरेगा मगर ये नहीं
बतलाया था गिरने के बाद उछलेगा कि नहीं, ये आपको कुछ
हिंदी फिल्मों में देखने को मिल सकता है.

सिनेमा इतिहास के कई गीत ऐसे हैं जिहें आप केवल देख के
ही आनंद उठा सकते हैं. फिल्म डार्लिंग डार्लिंग के गीत-ऐसे
ना मुझे तुम देखो को आप गुनगुना सकते हैं मगर प्रस्तुत
युगल गीत को नहीं. इसे गुनगुनाने के लिए दिमाग खपाना
पड़ेगा और उस दिमाग खपाने में जो ऊर्जा खर्च होगी उसमें
१० पन्ने का निबंध तैयार हो जायेगा. इसके बोल लिखने में
ही हमारी काफी ऊर्जा का व्यय हुआ है.




गीत के बोल:

हा हा हा हा हा हा हा
ए भूल गए तुम हमको
क्या याद नहीं तुमको
अरे रे रे रे कल मिले थे हम तुम
आज फिर मिलना था
अरे एक मुलाकात की रात की बात
रात गई बात गई
हा हा हा हा हा हा हा हा
भूल गए तुम हमको
याद नहीं क्या तुमको
कल मिले थे हम तुम
आज फिर मिलना था
हे एक मुलाकात की रात की बात
रात गई बात गई
हो हो हो हो हो हो हो हो
भूल गए तुम हमको
याद नहीं क्या तुमको
कल मिले थे हम तुम
आज फिर मिलना था
हे एक मुलाकात की रात की बात
रात गई बात गई समझे

रोज़ शुरू करते हैं हम ये कहानी नई
प् प् प् प्
माफ करना माफ करना

दोस्त नए प्यार नया और ज़िन्दगानी नई
प् प् प् प्
माफ करना माफ करना
बेकदर तुम निकले बेवफ़ा हरजाई
कल मिले थे हम तुम
आज फिर मिलना था
अरे सब जज़्बात की रात की रात
रात गई बात गई समझे
हो ओ

पर प पर प पर प पर प
आज हमारा भी प्यार पुराना हुआ
माफ़ करना माफ़ करना
एक ही सूरत देखते ज़माना हुआ
माफ़ करना
बेवफ़ाई तुमसे सीख ली हमने भी
कल मिले थे हम तुम
आज फिर मिलना था
प्यार की बारात की रात की बात
रात गई बात गई
हा हा हा हा हा हा हा हा

भूल गए तुम हमको
याद नहीं क्या तुमको
कल मिले थे हम तुम
आज फिर मिलना था
…………………………………………………….
Bhool gaye tum hamko-Darling darling 1977

Artists: Helen, Dev Anand, Zeenat Aman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP