Dec 10, 2019

आप सा कोई हसीं-चांदी सोना १९७७

आर डी बर्मन के संगीत खजाने में आपको कुछ ऐसी धुनें
मिलेंगी जो किसी और के खजाने में नहीं मिलेंगी. जी हाँ
ये बात सच है. सृजनशीलता के साथ सर्जनशीलता भी थी
उनके पास जो किसी सर्जन के माफ़िक गाने के मीटर, उसके
परकशन इत्यादि सभी पर एक्सपेरिमेंट कर लिया करते थे.
तबला भी उनके गानों में कुछ अलग तरह से बजता मिलता
है.

सुनते हैं कुछ अलग सा युगल गीत फिल्म चांदी सोना से
जिसमें कुछ विलायती खुशबू है. ये अंग्रेजी वाला विलायत
नहीं है. गीत के बोल मजरूह सुल्तानपुरी के हैं और इसे
गाया है किशोर कुमार संग आशा भोंसले ने.




गीत के बोल:

हू  हू हू ऊ ऊ ऊ
आप सा कोई हसीं दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं हमने देखा ही नहीं
मेरी भी ज़िंदगी काँटे से फूल हो
दिल जो ग़रीब का तुमको क़ुबूल हो

आप सा कोई हसीं दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं

इन हसीं आँखों से दिल का पयाम लो
एक दीवाने का पहला सलाम लो
दिल दुआएं देगा गिरते को थाम लो
इन हसीं आँखों से दिल का पयाम लो
एक दीवाने का पहला सलाम लो
दिल दुआएं देगा गिरते को थाम लो
क़रीब-ए-आशना इतने क़रीब हो
लगता है मुद्दत से मेरे हबीब हो

आप सा कोई हसीं दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं

मलका-ए-दिल मानो मेरा नाम आज है
हुस्न की सूरत है गुलों का मिज़ाज है
आप के सर पे भी उल्फ़त का ताज है
मलका-ए-दिल मानो मेरा नाम आज है
हुस्न की सूरत है गुलों का मिज़ाज है
आप के सर पे भी उल्फ़त का ताज है
मिट्टी को आपने पहुंचा दिया कहाँ
जैसे उड़े कोई तारों के दरमियां

आप सा कोई हसीं दिलरुबा-ओ-दिलनशीं
आप से पहले कहीं हमने देखा ही नहीं
आप सा कोई हसीं
……………………………………………..
Aap sa koi haseen-Chandi Sona

Artists: Sanjay Khan, Parveen Babi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP