Jan 24, 2020

मैंने दिल दिया दिल दिया-ज़मीन आसमान १९८४

सन १९८४ की फिल्म ज़मीन आसमान से एक युगल
गीत सुनते हैं जिसे संजय दत्त और अनिता राज पर
फिल्माया गया है. हीरो बुलेट पर सवार है और हीरोईन
फिएट कार में. कार के शीशे के आर पार से चुम्बन
के साथ ही गीत शुरू हो जाता है. ये सोबर वाला
ज़माना था चुम्बन का और शायद सीरियल किसर
उस ज़माने में स्कूल में पढ़ा करते होंगे.

अनजान की रचना है और आर डी बर्मन का संगीत.
इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है.
फिल्म का सबसे आकर्षक गीत और धुन यही है.




गीत के बोल:

हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया
हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया
हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया

ला ला ला ला ला ला
हर पल मेरे दिल में है तू अब मैं कहीं भी रहूँ
कहना तो ये मैं चाहूँ मगर तुझसे ये कैसे कहूँ
हर पल मेरे दिल में है तू अब मैं कहीं भी रहूँ
कहना तो ये मैं चाहूँ मगर तुझसे ये कैसे कहूँ
क्या मिल गया मिल गया हिल गया
तुझे पा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया

जो भी हुआ अच्छा हुआ ये राज़-ए-दिल खुल गया
दिल की नई राहों में ये क्या हमसफ़र मिल गया
जो भी हुआ अच्छा हुआ ये राज़-ए-दिल खुल गया
दिल की नई राहों में ये क्या हमसफ़र मिल गया
गया दिल गया खिल गया मिली गया
टकरा के ओ साथिया
हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया
हो ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
………………………………………..
Ho maine dil diya-Zameen Aasman 1984

Artists: Sanjay Dutt, Anita Raj

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP