हो गई शाम दिल बदनाम-नॉटी बॉय १९६२
मतलब पूर्ण मनोरंजन. आज आपको ऐसा गीत सुनवा
रहे हैं जिसमें उनके लिए पार्श्व गायन मन्ना डे ने किया
है.
फिल्म के कथानक में एक पार्टी चल रही है जिसके शुरू
में मुक्केबाजी की प्रेक्टिस हो रही है. नायिका गाना शुरू
करती है और नायक मुक्केबाजी से निवृत्त हो कर हैप्पी
हो हैप्पी हो करते हुए गाना शुरू करता है और अपने नृत्य
कौशल से जनता को लुभाता है.
इस गीत में आपको फ़िल्मी दुनिया के ओर्केस्ट्रा के कई
कलाकार दिखलाई देंगे जिनके बारे में विस्तृत जानकारी
आपको महंगे वाले अंग्रेजी ब्लोगों पर उपलब्ध हो जायेगी.
गीत शैलेन्द्र का है और संगीत एस डी बर्मन का.
गीत के बोल:
हो हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम
प्यार ने जब से जादू फेरा हाँ
जागते करूं मैं सवेरा
आँखों में नाचे छबि तेरी हो
साँसों में रहे गम तेरा
हो पूछ लो कैसा रोग
दुनिआ मारे ताने
हैप्पी हो हैप्पी हो हैप्पी हैप्पी हैप्पी
हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम
हाय न दुनिया का मेला
तेरे बिना हूँ मैं अकेला
क्या मैं बताऊ कहाँ कहाँ
गर्दिश ने मुझको धकेला
हो ओ ओ तुम आ जाओ लौटा लाओ
वो गुजरे ज़माने
हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम
प्यार का रंगी ये नज़ारा हो
साथ तुम्हारा प्यारा प्यारा
हो ओ ओ सपना सुहाना मेरे आगे
आज मै फिर दिल हार
हो ओ ओ ये दो नैन ले गये चैन
लागे तड़पाने
हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ ओ हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
……………………………………………
Ho gayi sham dil badnam-Naughty Boy 1962
Artists: Kalpana, Kishore Kumar
0 comments:
Post a Comment