Showing posts with label Naughty boy. Show all posts
Showing posts with label Naughty boy. Show all posts

Mar 12, 2020

हो गई शाम दिल बदनाम-नॉटी बॉय १९६२

किशोर कुमार की परदे पर उपस्थिति का ज़्यादातर
मतलब पूर्ण मनोरंजन. आज आपको ऐसा गीत सुनवा
रहे हैं जिसमें उनके लिए पार्श्व गायन मन्ना डे ने किया
है.

फिल्म के कथानक में एक पार्टी चल रही है जिसके शुरू
में मुक्केबाजी की प्रेक्टिस हो रही है. नायिका गाना शुरू
करती है और नायक मुक्केबाजी से निवृत्त हो कर हैप्पी
हो हैप्पी हो करते हुए गाना शुरू करता है और अपने नृत्य
कौशल से जनता को लुभाता है.

इस गीत में आपको फ़िल्मी दुनिया के ओर्केस्ट्रा के कई
कलाकार दिखलाई देंगे जिनके बारे में विस्तृत जानकारी
आपको महंगे वाले अंग्रेजी ब्लोगों पर उपलब्ध हो जायेगी.

गीत शैलेन्द्र का है और संगीत एस डी बर्मन का.



गीत के बोल:

हो हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम

प्यार ने जब से जादू फेरा हाँ
जागते करूं मैं सवेरा

आँखों में नाचे छबि तेरी हो
साँसों में रहे गम तेरा
हो पूछ लो कैसा रोग
दुनिआ मारे ताने

हैप्पी हो हैप्पी हो हैप्पी हैप्पी हैप्पी
हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम

हाय न दुनिया का मेला
तेरे बिना हूँ मैं अकेला
क्या मैं बताऊ कहाँ कहाँ
गर्दिश ने मुझको धकेला
हो ओ ओ तुम आ जाओ लौटा लाओ
वो गुजरे ज़माने

हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ हो गई शाम

प्यार का रंगी ये नज़ारा हो
साथ तुम्हारा प्यारा प्यारा
हो ओ ओ सपना सुहाना मेरे आगे
आज मै फिर दिल हार
हो ओ ओ ये दो नैन ले गये चैन
लागे तड़पाने

हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
हो ओ ओ ओ हो गई शाम दिल बदनाम
लेता जाये तेरा नाम
लाख मनाऊँ नहीं माने
नहीं माने नहीं माने
……………………………………………
Ho gayi sham dil badnam-Naughty Boy 1962

Artists: Kalpana, Kishore Kumar

Read more...

Dec 13, 2016

रंग ये दुनिया बदलती है-नॉटी बॉय १९६२

थीम है-रंग बदलती दुनिया. इसके अंतर्गत दूसरा गीत सुनिए फिल्म
नॉटी बॉय से. शैलेन्द्र का लिखा गीत है और एस डी बर्मन का संगीत.
किशोर कुमार इसे परदे पर और परदे के पीछे दोनों जगह गा रहे हैं.

फिल्म के शीर्षक से लगता है मानो फिल्म किशोर कुमार के लिए ही
बनाई गयी हो. गीत का सन्देश है समय के हिसाब से अपने हिसाब
को ढालो. एक समय था जब फटे पुराने कपडे पहने को गरीब, दरिद्री
या भिखारी समझा जाता था. उसके बाद वो भी समय आया जब फटी
जींस पहनना शान समझा जाने लगा. अब ये कहीं से भी फटी हो
सकती है, चाहे वो घुटनों के ऊपर हो या फिर किसी और गोल जगह
पर.

आपको हम दोनों तरह के गीत सुनवाते रहते हैं-songs with a message
और songs with a massage. इस गीत में मैसेज है.



गीत के बोल:

रंग ये दुनिया बदलती है बदल जा प्यारे
तू भी जीवन के नए सांचे मे ढल जा प्यारे

रंग ये दुनिया बदलती है बदल जा प्यारे
तू भी जीवन के नए सांचे मे ढल जा प्यारे

मौसम आये मौसम जाए फिर खिल जाए कलियाँ
मौसम आये मौसम जाए फिर खिल जाए कलियाँ
अपने आप खुलती जाए अरमानो की गलियाँ
तू भी भूल के सबको
अरे तू भी भूल के सबको आज मना रंगरलियाँ

रंग ये दुनिया बदलती है, बदल जा प्यारे
तू भी जीवन के नए सांचे मे ढल जा प्यारे

दिल का साज जब छिड़ जाए धड़कन गाने गये
अरे दिल का साज जब छिड़ जाए धड़कन गाने गये
फिर एक शाम की पहचान अफसाना बन जाए
जीवन वो धारा है
अरे जीवन वो धारा है जो बांध के रह ना पाए
रंग ये दुनिया बदलती है बदल जा प्यारे
तू भी जीवन के नए सांचे मे ढल जा प्यारे

जब तक सांस तब तक आस सच कहते हो यारों
अरे जब तक सांस तब तक आस सच कहते हो यारो
है दिन चार मौज बहार कल को गोली मारो
जब तक जैसी गुजरे
अरे जब तक जैसी गुजरे हँसते हुए गुजारो

रंग ये दुनिया बदलती है बदल जा प्यारे
तू भी जीवन के नए सांचे मे ढल जा प्यारे
बोलो रे
रंग ये दुनिया बदलती है बदल जा प्यारे
तू भी जीवन के नए सांचे मे ढल जा प्यारे
..........................................................................
Rang ye duniya badalti hai-Naughty boy 1962

Artist: Kishore Kumar

Read more...

Sep 21, 2016

अब तो बतला अरे जालिम-नॉटी बॉय १९६१

फिल्म के नाम का अर्थ है शरारती लड़का. इस फिल्म से एक गीत
आपने पहले सुना अब दूसरा गीत सुनते हैं. किशोर कुमार और
कल्पना की जोड़ी वाली ये फिल्म मनोरंजक है और इसके गीत
भी श्रवणीय हैं.

शैलेन्द्र के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है सचिन देव बर्मन ने और इसे
गा रहे हैं किशोर कुमार संग आशा भोंसले. किशोर और आशा के
गाये युगल गीत सबसे ज्यादा आर डी बर्मन और बप्पी लहरी के
संगीत निर्देशन में बने हैं.




गीत के बोल:

अब तो बतला अरे जालिम
मेरी किस्मत मे क्या है
अब तो बतला

हो हो हो कह तो दिया
सौ सौ दफा ये दिल तेरा है
अब तो बतला अरे जालिम
मेरी किस्मत मे क्या है
अब तो बतला

तू तू तुने मुझे किया मतवाला
हे हे तुने क्यूँ ना खुद को संभाला
तू तू तुने मुझे किया मतवाला
हे हे तुने क्यूँ ना खुद को संभाला
मुझे क्या खबर थी
नया नया था मै दिलवाला
अब तो बतला अरे जालिम
मेरी किस्मत मे क्या है
अब तो बतला
ओ हो कह तो दिया
सौ सौ दफा ये दिल तेरा है
अब तो बतला

ओ हो अब तो मेरे पीछे मत आओ
ए ए देखो मुझे अब ना सताओ
ओ हो अब तो मेरे पीछे मत आओ
ए ए देखो मुझे अब ना सताओ
अरे समझा के ना बहको
ना बहकाओ

अब तो बतला अरे जालिम
मेरी किस्मत मे क्या है
अब तो बतला
ओ हो कह तो दिया
सौ सौ दफा ये दिल तेरा है
अब तो बतला

आ आ आ जा चले मिल के कही हम
जी हाँ समझे ऐसे भोले नहीं हम
आ आ आजा चले मिल के कही हम
जी हाँ समझे ऐसे भोले नहीं हम
अजी जरा समझो
क्या कहता है ये मौसम

अब तो बतला अरे जालिम
मेरी किस्मत मे क्या है
अब तो बतला
ओ हो कह तो दिया
सौ सौ दफा ये दिल तेरा है
अब तो बतला
.....................................................................
Ab to batla are zalim-Naughty boy 1961

Artists:Kishore Kumar, Kalpana

Read more...

Nov 12, 2009

सा सा सा सा रे-नॉटी बॉय १९६१

अभिनेता  किशोर कुमार की उपस्थिति मात्र से जनता ये
अनुमान लगाती थी की अब जरूर कोई हास्य से भरपूर
दृश्य आने वाला है। ऐसा ही एक संगीतमय हास्य दृश्य
या गीत कहिये-फ़िल्म 'नॉटी बॉय' से आपके लिए आज
प्रस्तुत है। इसमे उनके साथ कल्पना नाम की अभिनेत्री
हैं। बाकी के कलाकारों के नाम जैसे ही मालूम चलेंगे
 आपको सूचित किया जाएगा। गाने में मामा का जिक्र हो
रहा  है. नायिका का मामा महफ़िल में बैठा है.




गीत के बोल:

सा सा सा सा रे,
ग ग ग ग रे,

तार दिलों के अब जोड़ दो

प प प प म
मारेगा मामा
कहती हूँ मेरा पीछा छोड़ दो

सा सा सा सा रे,
ग ग ग ग रे,

तार दिलों के अब जोड़ दो

प प प प म
मारेगा मामा
कहती हूँ मेरा पीछा छोड़ दो

सा सा सा सा रे

प्यार की सरगम, गाते हुए हम
सपनो में आओ खो जायेंगे

तुमको पता है, राग ये क्या है
लेने के देने पड़ जायेंगे

प्यार की सरगम, गाते हुए हम
सपनो में आओ खो जायेंगे

तुमको पता है, राग ये क्या है
लेने के देने पड़ जायेंगे

सा सा सा सा रे,
ग ग ग ग रे,

तार दिलों के अब जोड़ दो

प प प प म
मारेगा मामा
कहती हूँ मेरा पीछा छोड़ दो


सा सा सा सा रे

ओ, सा सा नि ध प, म प ग
म प नि सा रे, ग, म म रे सा,

प्रेम तराना सबसे सुहाना
ज़िन्दगी क्या है संगीत है
गीतों की देवी सपनो की रानी
मुझको भी तुझसे ही प्रीत है

प्रेम तराना सबसे सुहाना
ज़िन्दगी क्या है संगीत है
गीतों की देवी सपनो की रानी
मुझको भी तुझसे ही प्रीत है

सा सा सा सा रे,
ग ग ग ग रे,

तार दिलों के अब जोड़ दो

प प प प म
मारेगा मामा
कहती हूँ मेरा पीछा छोड़ दो

सा सा सा सा रे

सुर के सहारे बिछड़े सितारे
मिलते हैं ऐसे बोलो मान गए
एक तो चोरी फिर सीना जोरी
खूब हो तुम्हे हम जान गए

सुर के सहारे बिछड़े सितारे
मिलते हैं ऐसे बोलो मान गए
एक तो चोरी फिर सीना जोरी, ऐ
खूब हो तुम्हे हम जान गए

सा सा सा सा रे,
ग ग ग ग रे,

तार दिलों के अब जोड़ दो

प प प प म
मारेगा मामा
कहती हूँ मेरा पीछा छोड़ दो

सा सा सा सा रे

नि ध नि प म ग..........
......वास्को डी गामा...........
............................................................
 Sa sa sa sa re-Naughty Boy 1961

Artists: Kishore Kumar, Kalpana

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP