Apr 29, 2010

किसी से दोस्ती कर लो-दिल दीवाना १९७४

नरेन्द्र बेदी ने सन १९७२ में एक फिल्म बनाई जिसकी कहानी कोलेज के
इर्द गिर्द घूमती है जिसमे रणधीर कपूर और जया भादुड़ी की प्रमुख भूमिकाएं
हैं। फिल्म अपने संगीत और कथानक की वजह से सराही गयी ।

इसी जोड़ी को लेकर उन्होंने सन १९७४ में फिल्म बनाई जिसका नाम है
दिल दीवाना । इस फिल्म में रणधीर कपूर ने इक दिलफ़ेंक आशिक की भूमिका
निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी । कुछ कर्णप्रिय गीत होने
के बावजूद इसके गीत ज्यादा सुनाई नहीं दिए। जवानी दीवानी में राहुल देव
बर्मन का संगीत था और इस फिल्म में भी उन्होंने ही संगीत दिया । फिल्म की
असफलता से उन्हें भी नुक्सान हुआ और अच्छा संगीत आम जनता से दूर रहा।
अलबत्ता, इस फिल्म का एक गीत ज़रूर कभी कभार सुनने को मिला जिसके लिए
दूरदर्शन के कार्क्रम चित्रहार को धन्यवाद् देना उचित होगा। वो गीत है -
'खान चाचा खान चाचा '




गीत के बोल:

हे हे, हूँ हूँ
हे हे, हे हे
किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे
किसी से दिल्लगी कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे

हो, कौन महफ़िल में आवारा आ गया
अरे दोस्तों में दुश्मन हमारा आ गया
अब क्या करें हम अपनी तारीफ़
य्होड़े से बदमाश हैं हम थोड़े शरीफ
इसलिए, किसलिए
इसलिए, किसलिए
खफा खफा क्यूँ लगते हो सरकार तुम हमसे
हाँ, ना हमसे दुश्मनी कर लो
बचो सरकार तुम हमसे

किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे

हो, आपका ही क्या दीवाना नाम है
अरे मुझको नहीं पसंद ये पुराना नाम है
भाई नाम ना देखो तुम देखो काम को
फुरसत हो तो कल अकेले मिलना शाम को
अरे क्या कहा, क्या हुआ
क्या कहा, क्या हुआ
उलझ गए हो क्यूँ आकर बेकार तुम हमसे

हूँ, किसी से दोस्ती कर लो
करोगे प्यार तुम हमसे

हाँ, ना हमसे दुश्मनी कर लो
बचो सरकार तुम हमसे

करोगे प्यार तुम हमसे
बचो सरकार तुम हमसे
करोगे प्यार तुम हमसे
बचो सरकार तुम हमसे
करोगे प्यार तुम हमसे

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP