Showing posts with label Disco Dancer. Show all posts
Showing posts with label Disco Dancer. Show all posts

Jul 28, 2019

कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे-डिस्को डांसर १९८२

इंस्पिरेशन की कलई हिंदी सिने और संगीत जगत में थोडा
देर से खुलना शुरू हुई. ये जानकारी उस समय तक केवल
संगीत प्रेमियों को ही हुआ करती थी. कुछ पत्रकारों को भी
मालूम होता था मगर फीलगुड और अपनी सुविधा और
सहूलियत की पत्रकारिता के चलते ये सब उजागर नहीं
हो पाता था.

आज आपको सुनवाते हैं एक गीत फिल्म डिस्को डांसर से
जो ‘वीडियो किल्ड द रेडियो स्टार’ नामक गीत से प्रेरित
है. इसको देसी बनाने में काफी मेहनत की गयी है और ये
शायद अपने समय के सबसे ज्यादा बजने वाले गीतों में से
एक है.


फिल्म में आठ गाने हैं जिनमें से सात अनजान ने लिखे हैं
और जो एक गीत फारूख कैसर ने लिखा है वो आज आप
इधर सुनेंगे. गीत बप्पी लहरी और उषा उथुप ने गाया है.
गीत के शुरू में जो आवाज़ है उसका खुलासा अभी तक नहीं
हुआ है कि आवाज़ किसकी है-विजय बेनेडिक्ट की या स्वयं
बप्पी की.

गीत में आपको करण राजदान और कल्पना अय्यर नाचते
दिखाई देंगे अन्य सहायक कलाकारों के साथ.





कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे
कोई वहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा अउवा अउवा

कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे
कोई वहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

प्यारा है गाना यही गाना बजाना यही
तुर तुर तराना बैंग बैंग
माने ना माने कोई हमने तो माना यही
सुनना सुनाना बैंग बैंग
किसी का दिल आ हा नाचे नाचे
किसी की जान आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

दिल को जलाना नहीं कुछ भी छुपाना नहीं
झूठा बहाना बैंग बैंग
इतनी खुशु है यहाँ जिसका ठिकाना नहीं
लूटो खज़ाना बैंग बैंग
कहीं शमा आ हा नाचे नाचे
कहीं धुंआ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

दुनिया दीवानी लगे कितनी सुहानी लगे
कर दे जवानी बैंग बैंग
गाऊँ मैं गीत कोई सबकी कहानी लगे
यादें पुरानी बैंग बैंग
सारी फिज़ा आ हा नाचे नाचे
सारा जहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे
कोई वहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
............................................................................
Koi yahan aa ha nache nache-Disco dancer 1982

Artists: Karan Razdan,  Kalpana Iyer

Read more...

Sep 16, 2016

आई ऍम ए डिस्को डांसर-डिस्को डांसर १९८२

डिस्को युग का एक बेहद लोकप्रिय गीत. ८० के दशक का
गीत फिल्म डिस्को डांसर से आज सुनिए. विजय बेनेडिक्ट
इसके गायक हैं. बेनेडिक्ट को सबसे ज्यादा बेनेफिट मिला
बप्पी लहरी से जहाँ तक हिंदी फिल्मों में गायन का प्रश्न है.
वो समय था जब मिथुन के डांस, उनकी हेयरस्टाइल और
अदाओं की जनता दीवानी थी.

ये इतना लोकप्रिय था कि कुछ जगह की जनता इसे यूँ
गाया करती थी-याई यम ये डिस्को डांसर. गीत लिखा है
अनजान ने और इसकी धुन डिस्को किंग बप्पी ने बनाई
है. 



गीत के बोल:

विल यू सिंग विद मी
से डी से आई से एस सी ओ
डिस्को डिस्को डिस्को डिस्को

आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना
मैं किसी का दीवाना
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर

दोस्तों मेरी ये ज़िन्दगी गीतों की अमानत है
मैं इसलिये पैदा हुआ हूँ
ये लोग कहते हैं मैं तब भी गाता था
जब बोल पाता नहीं था
ये पांव मेरे तो तब भी थिरकते थे
जब चलना आता नहीं था
नगमों की मस्ती है मेरी जवानी में
है डांस मेरे लहू की रवानी में
यहाँ मेरी हार यहाँ मेरी जीत
यहीं मेरे गीत
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ

आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना
मैं किसी का दीवाना
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर

डी से क्या होता है
डार्लिंग आ हाँ
दीवाना आ हाँ
डिस्को आ हाँ
डी से होता है डांस
आई से होता है आइटम
एस से होता है सिंगर
सी से होता है कोरस
ओ से होता हो ओर्केस्ट्रा

हेलो ब्यूटिफुल व्हाट्स योर नेम
निशा
तुम्हें मालूम जवानी क्या होती है?
नहीं मालूम
हा हा हा
जवानी एक लहर है जवानी एक नशा है
जवानी जिसपे आये वो ही जाने ये क्या है
दो दिन की हस्ती में सदियों की मस्ती है
बिंदास बागी जवानी दिल प्यासे मिलते हैं
ऐसे जवानी में जैसे मिले आग पानी
इस उम्र में क्यूँ ना मनमानी कर जाएं
मस्ती की राहों में हद से गुज़र जाएं
हा हा हा
जहाँ मिले प्यार वहीँ मेरे यार
हो जाएं निसार
तो झूमो तो नाचो

आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना
मैं किसी का दीवाना
तो झूमो तो नाचो
आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई ऍम ए डिस्को डांसर
आई ऍम ए डिस्को डांसर
…………………………………………………….
I am a disco dancer-Disco dancer 1982

Artist: Mithun Chakravorty

Read more...

Jun 30, 2015

याद आ रहा है तेरा प्यार-डिस्को डांसर १९८२

कुछ हिट फ़िल्में ऐसी होती हैं जिनके बारे में समीक्षक लिखते
हैं-हिट हैं भले ही वो आम जनता की नज़र में फ्लॉप हो, कुछ
हिट फ़िल्में वाकई में हिट होती हैं और समीक्षक भी उनको हिट
बताते हैं. ये अक्सर बॉलीवुड की परिभाषा अनुसार ऐ ग्रेड फ़िल्में
होती हैं. एक और कैटेगरी होती है इसमें वे फ़िल्में आती हैं जो
जनता की नज़र में हिट होती हैं और समीक्षकों की नज़र में फ्लॉप.
ऐसा ही कुछ फिल्मों के संगीत के बारे में भी है.

फिल्म डिस्को डांसर के सारे गीत हिट हुए थे. ये एक तथ्य है जिसे
काफी तथाकथित समझदार संगीत समीक्षकों ने नकारा है अपने
भाषाई जुमले झाड झाड के. फिल्म भी हिट थी और काफी चली.
अभी भी जो फ़िल्में ग्रामीण या अर्ध शहरीय क्षेत्रों में ज्यादा चलती
हैं उनका रिव्यू चलताऊ सा लिखा जाता है. इस फिल्म के बारे में
भी तारीफ़ मुझे इक्का दुक्का जगह पर ही मिली वो भी ऐसी जैसे
लिखने वाले को तारीफ़ करने में पसीना आ रहा हो.

प्रस्तुत फिल्म मिथुन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.
डिस्को के दौर की यादें आज ताज़ा कर लेते हैं. ये गीत काफी घिसा
हुआ अर्थात बजा हुआ गीत है और युवा आज भी इसका आनंद उठा
लेते हैं गीत अनजान का लिखा हुआ है और इसे गाया और संगीतबद्ध
बप्पी लहरी ने किया है.

फिल्म का निर्देशन बब्बर सुभाष ने किया है जिन्हें प्यार से जनता
बी. सुभाष के नाम से जानती है.



गीत के बोल:

याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुये तुम कहाँ गुम
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ ओ ओ ओ ओ
याद आ रहा है तेरा प्यार...

यारो मैं तो यहाँ जीता रहा सारे गम दिल के भुला के
दे के तुम्हें सारी खुशी
मैंने, मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं सब कुछ पा के
मुझको मिली क्या ज़िन्दगी

याद आ रहा है तेरा प्यार

ऐ दिल मैं वो ही, तू वो ही, वो ही है ये दुनिया के मेले
बिछड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे सब यहाँ जाने कहाँ रह गये हम तो अकेले
आवाज दे किसको यहाँ

याद आ रहा है तेरा प्यार

वादा, वादा रहा साथी मेरे तेरे लिये गाता चला जाऊँ
तू मेरा दिल, तू मेरी जां
जीना, जीना मेरा जीना यहीं, तेरे लिये ज़िन्दगी लुटाऊँ
तू जो नहीं, क्या है यहाँ

याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुये तुम कहाँ गुम
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ ओ ओ ओ ओ
याद आ रहा है तेरा प्यार
..........................................................
Yaad Aa Raha Hai Tera Pyar-Disco Dancer 1982

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP