Showing posts with label Manas Mukherji. Show all posts
Showing posts with label Manas Mukherji. Show all posts

Feb 14, 2018

मौसम आएगा जायेगा-शायद १९७९

सन १९७९ की नसीरूदीन शाह, विजयेन्द्र घाटगे और नीता मेहता
अभिनीत फिल्म शायद से आपने एक गीत सुना था कुछ समय
पहले. अब दूसरा गीत सुनते हैं जो कि एक युगल गीत है.

मन्ना डे और आशा भोंसले के गाये इस युगल गीत को लिखा है
विट्ठलभाई पटेल ने और इसकी धुन तैयार की श्यामल मित्रा ने.



गीत के बोल:

मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा
मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा
बाहों में तेरी मेरे सजना सच हो जायेगा सपना
बाहों में तेरी मेरे सजना सच हो जायेगा सपना
सारा जहाँ दोहराएगा
हो मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा
मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा

ये वादा इरादा चलो हसीं वादी में खो जायें
चलो ना आओ ना फूलों के साये में खो जायें
समां है सुहाना तेरे संग आज बहक जायें
ला ला ला ला ला ला प्यार की राहें महक जायें
प्यारा प्यारा ये नज़ारा आज सबको कबूल हो जायेगा
मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा

ओ जानी दीवानी जागी जागी रातों में कहर आये
रसिया तेरी ही कसमों पे जिंदगी गुजर जाये
जानेमन जाने जान तेरे लब पे मेरे लब के साये
सजना ना ना ना जिया जले नैना शरमाएं
दिल दीवाना मस्ताना हर शय पे खुमार आ जायेगा

मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा
बाहों में तेरी मेरे सजना सच हो जायेगा सपना
हो ओ ओ ओ बाहों में तेरी मेरे सजना सच हो जायेगा सपना
सारा जहाँ दोहराएगा
मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा पुस्काएगा
मौसम आएगा जाएगा प्यार सदा मुस्काएगा
…………………………………………………………..
Mausam aayega jayega-Shayad 1979

Artists: Vijyendra Ghatge, Nita Mehta

Read more...

May 22, 2017

खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ-शायद १९७९

सन १९७९ की फिल्म शायद की कहानी एक जहरीली शराब कांड
के ऊपर आधारित है. इस कहानी में एक प्रेम प्रसंग भी है. ये
मूल घटना में था कि नहीं मालूम नहीं.

गीत निदा फाज़ली का है और संगीत मानस मुखर्जी का. गायक
स्वर है रफ़ी का. नसीरुद्दीन शाह और नीता मेहता पर इसे
फिल्माया गया है.




गीत के बोल:

खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ जो मुरझाऊँगा
खुशबू हूँ मैं
जब जब मौसम लहरायेगा
जब जब मौसम लहरायेगा  मैं आ जाऊँगा
मैं आ जाऊँगा
खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ जो मुरझाऊँगा

मेरी सूरत कोई नहीं है  चेहरा मेरा चेहरा है
भीगा सावन सूना आँगन  हर आईना मेरा है
जब जब कली खिलेगी कोई 
जब जब कली खिलेगी कोई  मैं मुस्काऊँगा
मैं आ जाऊँगा
खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ जो मुरझाऊँगा

शाम का गहरा सन्नाटा जब दीप जलाने आयेगा
मेरा प्यार तुम्हारी सूनी बाहों में घबरायेगा
मैं ममता का आँचल बन कर
मैं ममता का आँचल बन कर लोरी गाऊँगा
मैं आ जाऊँगा
खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ जो मुरझाऊँगा

जब भी मेरी याद सताये  फूल खिलाती रहना
मेरे गीत सहारा देंगे इनको गाती रहना
मैं अनदेखा तारा बन कर
मैं अनदेखा तारा बन कर राह दिखाऊँगा
मैं आ जाऊँगा  मैं आ जाऊँगा
खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ
खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ
खुशबू हूँ मैं फूल नहीं हूँ
...........................................................................
Khushboo hoon main-Shayad 1979

Artists: Naseeruddin Shah, Neeta Mehta

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP