Jul 5, 2009

मेरी भीगी भीगी सी-अनामिका १९७३

ये एक बढ़िया गीत है और बेहद लोकप्रिय भी है।
इसको एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार संजीव कुमार
पर फिल्माया गया है। 'अनामिका' शब्द इस फ़िल्म की हिरोइन
के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके बारे में
ज्यादा कहने की कोई जरूरत महसूस नहीं होती ।



गाने के बोल:

मेरी भीगी-भीगी सी, पलकों पे रह गए
जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी, किसी के मिलन को
अनामिका, तू भी तरसे

मेरी भीगी-भीगी सी ...

तुझे बिन जाने, बिन पहचाने
मैंने हृदय से लगाया
पर मेरे प्यार के बदले में तूने
मुझको ये दिन दिखलाया
जैसे बिरहा की ऋतु मैंने काटी
तड़पके आँहें भर-भर के

जले मन तेरा भी...

आग से नाता, नारी से रिश्ता
काहे मन समझ न पाया
मुझे क्या हुआ था, इक बेवफ़ा से
हाय मुझे क्यों प्यार आया
तेरी बेवफ़ाई पे, हँसे जग सारा
गली-गली गुज़रे जिधर से

जले मन तेरा भी...

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP