जादूगर तेरे नैना-मन मन्दिर १९७१
एक रोमांटिक गाना संजीव कुमार और वहीदा रहमान की
जोड़ी पर। इस गीत को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है और लता
मंगेशकर, किशोर कुमार की आवाजें हैं । संगीत दिया है
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। फ़िल्म का नाम है मन मन्दिर
जो १९७१ में आई थी .
गाने के बोल
जादूगर तेरे नैना
दिल जायेगा बच के कहाँ
जादूगर तेरे नैना
दिल जायेगा बच के कहाँ
रुक जाऊं, झुक जाऊं
तेरा मुखड़ा मैं देखूँ जहाँ
जादूगर मेरे सैयाँ
तेरे जैसा कोई होगा कहाँ
रुक जाऊं, झुक जाऊं
तेरा साया भी देखूँ जहाँ
तेरे रूप का दीवाना मेरा दिल है
अब दुनिया से बेगाना मेरा दिल है
तू ही तू है देखूँ जिधर
यहाँ, वहाँ, इधर उधर
जादूगर तेरे नैना
दिल जायेगा बचके कहाँ
रुक जाऊं, झुक जाऊं
तेरा मुखड़ा मैं देखूँ जहाँ
रे जादूगर ...
मैं तो हो गयी भाँवरिया तेरे नाम की
धुन लागी रे साँवरिया तेरे नाम की
लेके गयी मुझे तेरी लगन
कहाँ कहाँ, किधर किधर
जादूगर मेरे सैयाँ
तेरे जैसा कोई होगा कहाँ
रुक जाऊं, झुक जाऊं
तेरा साया भी देखूँ जहाँ
जादूगर ...
तेरे प्यार का सहारा मेरी ज़िंदगी
तेरी आँख का इशारा मेरी बंदगी
वहाँ वहाँ मेरे प्यार का घर
जहाँ जहाँ, तेरी नज़र
जादूगर
मेरे सैयाँ
दिल जायेगा बच के कहाँ
रुक जाऊं, झुक जाऊं
तेरा साया भी देखूँ जहाँ
जादूगर ...
0 comments:
Post a Comment