सदियों से दुनिया में-बीबी ओ बीबी १९८१
सदियों से (सालों से) दुनिया में(हिन्दी फ़िल्म दुनिया में) एक
ही तो किस्सा है , एक ही तो लड़की(अभिनेत्री) है, एक ही तो लड़का
(अभिनेता) है... शायद यही इस गीत का मतलब है। रणधीर कपूर ने
भरपूर कोशिश की है कि उनका तंदुरुस्त बदन कपडों के बाहर न आ
पाए। एक वो ज़माना था औए एक आज का ज़माना है जिसको देखो
कपडों के बाहर आ जाना चाहता है। प्रस्तुत गाने में पूनम ढिल्लों
दिखाई पड़ेंगी रणधीर कपूर के साथ । यह गीत गुनगुनाने लायक है
जिसको विटठ्ल भाई पटेल ने लिखा है और स्वरबद्ध किया है
आर डी बर्मन ने। गायक स्वर है किशोर कुमार का।
गाने के बोल :
सदियों से दुनिया में एक ही तो किस्सा है
एक ही तो लड़की है, एक ही तो लड़का है
जब भी ये मिल गए प्यार हो गया
सदियों से दुनिया में एक ही तो किस्सा है
एक ही तो लड़की है, एक ही तो लड़का है
जब भी ये मिल गए प्यार हो गया
मोहन की राधा है, मजनू की है लैला
हर युग में लगता है दिल वालों का मेला
एक से दो हुए प्यार हो गया
अरे , सदियों से ....
पत्थर की मस्जिद हो या चांदी की मूरत
दुनिया में प्यार बिना कोई नहीं सीरत
दिल से दिल जब मिले प्यार हो गया
अरे , सदियों से ....
सागर की और चले नदिया घूंघट खोले
भंवरा भी कलियों के आगे पीछे डोले
फासले कम हुए प्यार हो गया
अरे , सदियों से ....
..................................
Sadiyon se duniya mein-Biwi o biwi 1981
0 comments:
Post a Comment