हमने जो देखे सपने-परिवार १९६७
एक कर्णप्रिय युगल गीत। फ़िल्म का नाम है
परिवार और इसमे जीतेंद्र हीरो हैं। अभिनेत्री नंदा हैं
उनके साथ इस नगमे में। कल्याणजी आनंदजी ने
महेंद्र कपूर से कई गीत गवाए हैं। उस समय कई विकल्प
मौजूद थे गायकों के, बावजूद इसके, सन १९६७ में जीतेंद्र के
लिए महेंद्र कपूर का पार्श्व गायन कहीं से भी अटपटा नहीं लगता।
गीत इतना मधुर है कि गायकों कि आवाजें कलाकारों पर
बिल्कुल फिट बैठती है, अर्थात, गीत मधुर हो तो परदे के
कलाकार कोई भी हों उनपर ज्यादा ध्यान नहीं जाता।
महेंद्र कपूर के कई युगल गीत हिट हुए हैं, विशेषकर
लता मंगेशकर के साथ गाये हुए।
गाने के बोल:
हमने जो देखे सपने
हमने जो देखे सपने,
सच हो गए वो अपने
ओ मेरे साजना दिन आ गए हैं प्यार के
मेरे साजना दिन आ गए करार के
हम ने जो देखे सपने,
सच हो गए वो अपने
हो मेरे साजना
ऐसे ही सदा सजधज के मेरी
आँखों में रहो जवान तुम
ऐसे ही सदा सजधज के मेरी
आँखों में रहो जवां तुम
मैं साया बन के साथ चलूँ
मैं साया बन के साथ चलूँ
मुझे ले चलो जहाँ तुम
हमने जो देखे सपने,
सच हो गए वो अपने
हो मेरे साजना
हम जनम जनम के साथी हैं
पूजा है प्रीत हमारी
हम जनम जनम के साथी हैं
पूजा है प्रीत हमारी
इस जनम भी तुमको पा ही लिया
इस जनम भी तुमको पा ही लिया
मैं हो गई तुम्हारी
हमने जो देखे सपने,
सच हो गए वो अपने
हो मेरे साजना दिन आ गए हैं प्यार के
मेरे साजना दिन आ गए करार के
हमने जो देखे सपने,
सच हो गए वो अपने
हो मेरे साजना
0 comments:
Post a Comment