Dec 12, 2009

बेर लेयो -पैसा या प्यार १९६९

हमने एक विषय पर ज्यादा प्रकाश नहीं डाला अभी तक-वो है
सब्जी फलों के ऊपर बने गीत। यू ट्यूब पर एक गीत में हीरो
हिरोइन को फलों के ढेर के इर्द गिर्द गाते देख मुझे ये गीत याद आया।
इसमे अभिनेत्री तनूजा चौपाटी पर बेर बेच रही हैं। फ़िर वही कहानी-
चौपाटी पर ऊँट। लगता है ये १९६९ से यहीं बैठे थे और १९७२ की
फ़िल्म सीता और गीता में भी इन्हीं ऊंटों ने अभिनय किया है।
गायिका हैं आशा भोंसले और संगीतकार हैं रवि। बेर बेचते बेचते
दूसरे शहरों की सैर भी हो गई। गरीबों का मेवा-ये नाम बेर का
कब से है ? मुझे इस प्रश्न के जवाब की तलाश है। इस गीत में
बम्बैया (मुम्बैया) भाषा का इस्तेमाल किया गया है -खाली पीली ।



गीत के बोल:

बेर ले लो बेर
बेर लेयो बेर लेयो बेर लेयो
हाँ

मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का
मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का

ये खट्टे खट्टे भी हैं
ये मीठे मीठे भी हैं
अरे इनके मज़ा है कई जात का

मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का

कच्चा भी काम है, पक्का भी काम का
इत्ता बड़ा साइज़ और इत्ते कम दाम का
कच्चा भी काम है, पक्का भी काम का
इत्ता बड़ा साइज़ और इत्ते कम दाम का

माल यहाँ रख प्यारे
इसे देख नहीं चख प्यारे
झिझक न, ओ राजा ले ले ले ले
झिझक न

बेर लेयो बेर लेयो बेर लेयो
हाँ

मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का
मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का

सात पैसे मोल कहूं इत्ते बड़े ढेर का
ले ले मेरे साब यहाँ काम नहीं देर का

सात पैसे मोल कहूं इत्ते बड़े ढेर का
ले ले मेरे साब यहाँ काम नहीं देर का

तू जो ले तो सत्त पैसा,
अरे मैं तुझको अत्थ पैसा
झिझक न ओ बाबू धीरे धीरे खिसक न

बेर लेयो बेर लेयो बेर लेयो
हाँ

मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का
मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का

रख मेरे बेर अरे तू तो बड़ा तेज़ है
ऐसे ले चला है जैसे जोरू का दहेज़ है
रख मेरे बेर अरे तू तो बड़ा तेज़ है
ऐसे ले चला है जैसे जोरू का दहेज़ है

आगे से हट जा रे, मार दूँगी पलट जा रे
चिपक न ओ यूँ ही खाली पीली चिपक न

बेर लेयो बेर लेयो बेर लेयो
हाँ

मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का
मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का

ये खट्टे खट्टे भी हैं
ये मीठे मीठे भी हैं
अरे इनके मज़ा है कई जात का

मेवा गरीबों का
ओ,तेरे मेरे नसीबों का

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP